नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको the great Indian murder review और साथ ही यह भी बताएंगे कि आप the great Indian murder download full Series कैसे कर सकते हैं साथ ही आपको इस शो के बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त होगी शोकेस वेडिंग कास्ट और सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग परफॉर्मेंस से लेकर सनकी Positives एंड negatives। तो बने रहे हमारे साथ और यदि आपको यह सीरीज फ्री में अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप स्क्रीन पर स्क्रीम करनी है तो उसके लिए भी यह आर्टिकल हम आपके लिए लाए हैं ग्रेट इंडियन मर्डर फुल सीजन डाउनलोड ।
क्या आप लोग जानते हैं की है यह शो “The Great Indian Murder” जिस किताब पर निर्धारित है उसी पब्लिकेशन द्वारा The Slum Dog Millionaire भी लिखी गई थी जोकि भारत की एकमात्र ऑस्कर विनिंग फिल्म है।
Table of Contents
The great Indian Murder Story, Review
शो की कहानी फिल्म की कहानी शुरू होती है नाम के रसूखदार बिजनेसमैन के मर्डर से वह छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के जगन्नाथ राय के बेटा है लेकिन उनकी पहचान सिर्फ यही नहीं उनकी वह एक बिगड़ैल और कितना किशन के Successful बिजनेसमैन हैं। इन पर दो लड़कियों के रेप और मर्डर के केस होता है लेकिन अपने पिता के पॉलिटिकल पहुंच के बदौलत है बस जाते हैं नहीं 3 साल बाद है एक पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं जिसमें उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
हत्या के बाद पुलिस जांच करती है उसमें कुल छह ऐसे सस्पेक्ट्स पुलिस को नजर में आते हैं और उन सब से जांच शुरू हो जाती है यहीं से कहानी बढ़ती है आगे। उन छह सस्पेक्ट्स में से एक होते हैं छोटी मोटी चोरी चकारी करने वाला मुन्ना, अंडमान निकोबार का निवासी Ekethi जो अपने भगवान की खोई हुई मूर्ति ढूंढ रहा है, बॉलीवुड अभिनेत्री Shabnam, स्प्लिट पर्सनेलिटी से जूघ रहे रिटायर्ड ब्यूरोकेट मोहन कुमार, और वेलफेयर ऑफिसर अशोक राजपूत।
इन लोगो मै एक चीज कॉमन है की इन सभी लोगों के पास कोई ना कोई रीजन है विकी राय की हत्या करने का। विकी राय के पिता जगन्नाथ राय के कहने पर इसकी इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाती है सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव और पुलिस इंस्पेक्टर सुधा भारद्वाज के साथ मिलकर इस केस की जांच में लग जाते हैं।
शिरीष के आगे बढ़ते बढ़ते हैं आपको पता चलता है कि इस केस में कई पॉलिटिकल और बिजनेस इश्यूज भी शामिल होते हैं यह देखने के बाद आपको पता चलता है कि यह शो ज्यादातर पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है तो इस ऐसे में जिन लोगों को पॉलिटिक्स से उतना लेना देना नहीं है उन लोगों को खासा पसंद नहीं आई
लेकिन जो लोग पॉलिटिक्स के बारे में जाना पसंद करते हैं और पॉलिटिक्स में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हैं वह यह सीरीज जरूर देखें और जो पॉलिटिक्स के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं वह भी ऐसे ही जरूर देखें क्योंकि यह दर्शाता है इसलिए दर्शाती है आज की आज से 10 साल पहले लिखी गई नोबेल भी आज की पॉलिटिक्स से कितना रिलेट कर पाती है।
Summary
तो दोस्तों की ग्रेट इंडियन मर्डर एक 6 Suspects नाम की एक नॉवेल पर आधारित है जिसके अंदर आपको कहानी देखने को मिलती है एक बिगड़ैल बिजनेसमैन विकी राय जो कि पैसे से बोहोत ही पॉवरफुल है लेकिन काफ़ी गलत कामों मै होता है मतलब गलत काम करना हर कानून को तोड़ना उसकी आदत होती है और उसके पिता पॉलिटिक्स के अंदर है।
अब दोस्तों होता यह है कि विक्की राए पर दो लड़कियों के मर्डर का आरोप लगता है लेकिन वह पूरी तरीके से आरोप से बरी होता जाता है। नहीं 3 साल बाद वह एक पार्टी ऑर्गेनाइज करता है जिसमें कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आई होती है उसी पार्टी में उसे कोई सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है। और इसी मर्डर मिस्ट्री के ऊपर यह पूरी कहानी निर्धारित है और आपको यह जाने के लिए की उसको किसने मारा और क्यों मारा यह सीरीज देखनी होगी।
इस सीरीज को 5 फरवरी 2021 में OTT platform डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में कॉल कुल 9 एपिसोड से ऑल एपिसोड्स की लेंथ करीबन करीबन 40 से 50 मिनट तक की है यानी कि आपको पूरी सीरीज को खत्म करने के लिए 8 घंटे देने होंगे।
Plot
बात करो इसकी प्लॉट की तो उसका प्लॉट काफी अच्छा है काफी बड़ी है कई सारी लेयर्स में आपको देखने को मिलता है। इसके अलावा कहानी मैं जो सस्पेक्ट्स आपको देखने को मिलते उनकी कैरेक्टर को जिस टाइप से शो किया है वह भी काफी अच्छा है। तो मतलब की प्लॉट पर काफी अच्छी तरह काम किया गया है। सभी कार एक्टर्स की Characteristics में भी काफी डेप्थ देखने को मिलती है।
सीरीज में आपको साथ ही सब प्लॉट्स भी देखने को मिलते हैं तुझे भी सब प्लॉट चल रहे होते हैं तो आपका इंटरेस्ट मैनकाइंड से ज्यादा इन सब प्लॉट्स में चलने लगता है और आप जाना चाहते हो के आगे क्या होने वाला है हर एक कैरेक्टर की अपनी एक अलग मिस्ट्री सी दिखाई पड़ती है।
The great Indian murder’s positives
देखा जाए तो द ग्रेट इंडियन मॉडल शो कोई पुरानी मडर मिस्ट्री सीरीज से कुछ खास सा अलग नहीं है लेकिन इस सीरीज के थ्रीलिंग सींस और कुछ ट्विस्ट्स एंड टर्न्स इस सीरीज में जान क्यों देते हैं। इस रेस में सीरीज में रेगुलर इंटरवल्स में आपको छोटे-छोटे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगी जोकि इस सीरीज को आगे देखने पर आपको मजबूर कर देंगे और आखिर के एपिसोड्स मै भी जो ट्विस्ट छोड़े गए हैं वो कमाल के हैं।
सीरीज की अच्छी बात यह है की आप किसी भी ट्विस्ट को गैस नही कर पायेंगे जिससे आपको ऐसा लगे कि स्टोरी काम आम है। अपको शो देखते वक्त आपके दिमाग चलाना पड़ेगा और सोचते रहेंगे की आगे क्या होगा और शो के खत्म होने के बाद भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर हुआ क्या।
Acting Performances
शो मै लीड रोल कर रहे प्रतीक गांधी, रिचा चड्डा और आशुतोष राणा जी की एक्टिंग हमेशा की तरह देखने लायक थी शो में कुछ नए किरदार भी नजर आए विकी विक्की राय का किरदार कर रहे Jatin Goswami और साथ ही कुछ अन्य करदार जैसे कि Sharib Hashmi, Shashank Arora जैसे किरदारों की एक्टिंग भी शो का प्लस पॉइंट साबित होता है।
The great Indian murder Negatives
एक मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस मूवी मै बहुत महत्व होता है उसका बीजीएम एंड दोस्तों और इस शो का बीजीएम बिल्कुल मजेदार नही था।
शो शुरु से ही काफी धीमी पेस से चलता है और कहीं कहीं तो कुछ सीन्स मै लगता है सीन्स को काफी लम्बा खींचा जा रहा है। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिनकी जरूरत भी नहीं लगती लेकिन वह हैं और काफी लंबे सीन्स हैं।
इसके अलावा इस शो मै कोई X-Factor नहीं देखने को मिलता जिससे स्टोरी खत्म होने तक आपको यह तो लगेगा के सीरीज में सब कुछ है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कुछ तो मिसिंग है मतलब की हंड्रेड परसेंट सेटिस्फेक्शन आपको इस सीरीज से नहीं मिलने वाली।
Staring Cast :
स्कैम 1992 के बाद प्रतीक गांधी फिरसे एक नई वेब शो मै लंबे समय बाद दिखेंगे । जैसा कि आप सभी जानते हैं Scam 1992 की सक्सेस के बाद प्रतीक गांधी को का नाम एकदम से सुर्खियों मै आया था और लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया ऐसे में प्रतीक गांधी से लोगों की अपेक्षा और कई गुना बढ़ जाती है। खाना की है सीरीज खत्म होने तक आपको प्रतीक गांधी कहीं किसी एक सीन में भी अपनी एक्टिंग के जरिए निराश नहीं करते उन्होंने अपना रोल बखूबी दर्शाया है। वही बात करेंगे रिचा चड्डा की तो है उन्होंने भी अपना किरदार बखूबी की है।
इस शो मै कई एक्सपीरियंस एक्टर भी हैं जैसे कि आशुतोष राणा जी योगी जगन्नाथ राय का किरदार निभा रहे हैं और रघुवीर यादव जोकि मोहन कुमार का किरदार प्ले कर रहे हैं शादी शरीफ हाशमी जो अशोक राजपूत का किरदार प्ले कर रहे हैं।
शो की मेन हाय राइट है मनी और शशांक अरोरा जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस है दर्शकों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने पर मजबूर कर दिया है शशांक अरोरा जोकि मन्ना का किरदार निभा रहे हैं वह अपने कैरेक्टर में बखूबी फिट होते हैं हालांकि दोनों का ही बहुत डेलचिस्प है।
Actors | Roles |
Richa Chadha | As Shudha Bhardwaj |
Pratik Gandhi | As Suraj Yadav |
Ashutosh Rana | As Jagganath Rai |
Jatin Goswami | As Vicky Rai |
Raghuvir yadav | As Mohan Kumar |
Sharib Hashmi | As Ashok Rajput |
Shashank Arora | As Munna |
वही बात की जाए शोकी डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बारे में तो यह शो डायरेक्ट और क्रिएट किया गया तिग्मांशु धूलिया के द्वारा और इसमें अजय देवगन और प्रीति सिन्हा की production company के द्वारा इस शो को प्रोड्यूस किया गया है। अजय देवगन से यह सवाल पूछा गया की वह इस शो को ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं इसके बारे में कुछ बताएं तो वह जवाब में कहते हैं कि ओटीटी आज है और साथ ही उठ टीवी आने वाला भविष्य भी है हम सब जानते हैं कि सिनेमा और ओटीटी दोनों एक दूसरे पर कितना निर्भर हैं ।
मैं कहते हैं कि जब प्रीति मेरे पास द ग्रेट इंडियन मॉडल की आईडिया लेकर आए जो कि विकास स्वरूप बुक सिक्स सस्पेक्ट्स नोबेल पर आधारित है तो मुझे आईडिया काफी प्रभावित किया उसके बाद हमने ऑडिट के जाने-माने नाम तिग्मांशु धूलिया से संपर्क किया फोर डायरेक्शन ऑफ द सीरीज।
Creator | Tigmanshu Dhulia |
Director | Tigmanshu Dhulia |
Writer | Vikas Swarup’s Book |
Production | Ajay Devgan, Preeti Sinha |
The great Indian murder Download in HD ( Torrent, Telegram Link, Google Drive Link, Fmovies, 123Movies , 9kMovies, Skymovies )
यदि आप The Great Indian murder Download करना चाहते हैं तो आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं और यदि आपके पास ऑप्शन है तो आप वह डाउनलोड करके बाद में ऑफलाइन भी देख सकते हैं लेकिन यदि आपके पास हॉस्टल डिजनी प्लस का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप चिंता नहीं कीजिए हमारे पास इसका भी उपाय है नीचे कुछ वेब साइट्स के नाम और कुछ लिंक्स दिए गए हैं उन्हें आप कॉपी पेस्ट कर कर अपने ब्राउज़र के दूसरे टाइप में खोलिए और वहां से आप उन्हें आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे
यदि आपको डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं या फिर हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें सभी मूवीस के लेटेस्ट अपडेट्स अपडेट करते रहते हैं आपको वहां से भी डायरेक्ट नई नई रिलीज इसकी सूचना मिलती रहेगी।
- https://t.me/Movies_Bollywood_Hollywood_hindi
- https://111.90.159.132/
- we will update it shortly…
FAQ
The great Indian Murder किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीस होने वाला है ?
यह शो Disney Plus hotstar पर 5 फरवरी को रिलीस कर दिया गया है।
द ग्रेट इंडियन मर्डर सिरीज मै कितने Episodes हैं? Total Episodes
सिरीज मै कुल 9 एपिसोड्स हैं। और सभी एपिसोड्स करीबन 45 से 50 मिनट्स तक के हैं।
The Great Indian Murder ऑनलाइन कैसे देखें ?
आप यह सीरीज OTT Platform के ज़रिए ऑनलाईन देख सकते हैं। यदि आपके पास Hotstar का Subscription है।
The Great Indian Murder किस नॉवेल बुक की कहनी से प्रेरित है ?
द ग्रेट इंडियन मर्डर एक Six Suspects नाम की नॉवेल पर आधारित ही। इस बुक के पब्लिशर वहीं हैं जिन्होंने भारत की एकमात्र ऑस्कर विनिंग मूवी The Slumdog Millionaire की कहनी लिखी थी।
The Great Indian Murder IMDB Reviews.
IMDB पर इस शो को जितना सोचा गया था उतना प्यार नही मिला जिसके चलते शो की रेटिंग 7.3 पहुंची है। हालाकी यह समय के साथ बदलती दिखाई देगी।
आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल्स न्यूज अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहे हम आपको यूं ही लेटेस्ट अपडेट से अवगत कराते रहेंगे और आपको सभी जानकारियां से सूचित रखना हमारा कर्तव्य है धन्यवाद आपका यहां तक क्या आर्टिकल पढ़ने के लिए आगे बने रहने के लिए हमारा नीचे दिए गए लेकिन खुद बात कर वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दें ताकि आने वाली नई मूवीस लेटेस्ट अपडेट्स की सूचना आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :
- Cara Delevingne Opens Up About Kissing Selena Gomez in Only Murders in the Building, Download Only Murder in the Building season 2
- RRR Movie Review in Hindi | Download RRR Movie | RRR Box Office Collection
- No Maeve Wiley in sex education Season 4 Release Date, Cast, News in Hindi
- Atharva Release Date, जाने Ms Dhoni की अथर्व क्या है और उसकी पुरी कहानी। Ms Dhoni Atharva kya hai, Atharva the Origin review in Hindi
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय, All you need to know About Rohit Sharma in Hindi, THE HITMAN OF INDIA