Special OPS 1.5 Review in Hindi, Story, Positive and Negative points, Casts

India में OTT की दुनिया को स्पेशल बनाने के लिए 4-5 shows है जिनका नाम आप कभी नहीं भूल सकते, इसमें में सबसे बेस्ट वाली category में  Special Ops का ज़िक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता | एक पॉवरफुल सोचा समझा शो जो terrorism जैसे घटिया सोशल Issue को तमाचा मारता है|  बॉलीवुड में सबसे underrated actor KK Menon का present होना इंडियन दर्शको के लिए कितना बड़ा गिफ्ट है इस बात का अहसास भी कराता है| – Special OPS 1.5 Review in Hindi

Special Ops  वाले हिम्मत सिंह कौन है? और ये क्या-क्या कर सकते है?   ये तो आप लोगो ने सीजन-1 में देख लिया था|  लेकिन हिम्मत सिंह, हिम्मत सिंह कैसे बने? ये किस्सा भी बड़ा मजेदार है जिसको Special OPS 1.5  की शक्ल देखकर Disney+HotStar में रिलीज़ कर दिया गया है| 

Special OPS 1.5 Review and Story :-

कहानी उस वक़्त की है जब बड़े-बड़े इंडियन अफसर honeytrap का शिकार हो गए थे | मतलब की एक सुन्दर हसीना अपनी खूबसूरती का जाल बिछाकर सीक्रेट इनफार्मेशन नाक के नीचे से चुरा ले जाती थी| इतना ही नहीं ये सारे के सारे अफसर कुछ टाइम के बाद ज़िंदा ही नहीं बचे| देश बदल गए, केस बदल गए लेकिन इन सबकी की मौत unnatural तरीके से होती चली गयी, blackmailing या suicide कुछ भी  हो सकता है|

अब आग इतनी भयानक लगी है तो फायर डिपार्टमेंट के सबसे होसियार अफसर को बुलाना ही पड़ेगा| बस हिम्मत सिंह को केस की जिम्मेदारी दी जाती है और इन् अफसर के मौत को रोकना और चोरी हुए सीक्रेट इनफार्मेशन को मार्किट में बाहर ना जाने देना इनका मिशन बन जाता है|   कुछ टाइम के बाद एक चेहरा सामने आता है जिसके पास इस केस से जुड़े सभी सवालो के जवाब मौजूद है| इसमें intresting चीज़ यह है की हिम्मत सिंह इस बन्दे को काफी अच्छी तरीके से जानते-पहचानते है| देखो बॉस, शो बनाया गया है एकदम सुपर फ़ास्ट स्टाइल में  जिसमे चार एपिसोड है जो भागते है बिलकुल खरगोश की तरह|  आंखे छपकाने का भी  टाइम नहीं मिलता, इधर  आंख बंद हुई उधर कुछ important miss हो जाएगा| 

कहानी को interesting बनाते है कुछ नए characters जो पिछले सीजन में गायब थे और इस बार प्रकट हो गए है| Specially जो villain वाली category है उसमे तेज दिमाग के साथ खूबसूरत चेहरों का इस्तेमाल करना, ये चीज़ अलग लेवल पर हिट करती है|   “लड़की का चक्कर बाबू भैया” वो वार्निंग सच में बदल गयी है|  नजर हटी, दुर्घटना घटी|  

सबसे मजेदार चीज़ है की हर एपिसोड में  आपको हिम्मत सिंह से जुड़े अलग-अलग किस्से सुनने को मिलते है| मतलब शो एक है लेकिन कहानिया बहुत सारी है  जिनको बड़े मजाकिया तरीके से प्रेजेंट किया गया है और बड़े सफाई से एक दूसरे को ऐसा जोड़ा गया है जिससे की मेन कहानी बिलकुल भी disturb नहीं होती|  

Special OPS 1.5 Release date?

12 Nov, 2021

How to watch Special OPS 1.5?

You can watch it on Disney+Hotstar

नीरज पांडेय इतने चालक डायरेक्टर है की ये कब आपके दिमाग से खेल जाएगें आपको खबर तक नहीं होगी| इसीलिए हर एपिसोड, शो का ऐसी जगह पर खत्म किया जाता है जहा दिमाग का झोपड़ा हो जाता है|  एक ऐसा भी छुपा हुआ सरप्राइज बाहर आता  है  जिसपर सीजन 1 में बिलकुल पर्दा डाल दिया गया था| और हम दर्शक इस सच को पकड़ने में पूरी तरह चूक गए थे| 

मेन विलैन वाला character, आदिल खान,  इस बन्दे की आवाज ही काफी है रात में सोते हुए इंसान का सुख-चैन  छीनने के लिए| KK Menon के सामने खड़े होना वो भी इस confidence के साथ की हीरो विलेन से कमजोर दिखने लग जाये| ये हर किसी के बस की बात नहीं है, इसके लिए कमाल की एक्टिंग चाहिए लोगो के  दिल-दिमाग में डर भरने के लिए|  

Special OPS 1.5 Negative Points :-

लेकिन इतनी अच्छाईयो के बाद कुछ खामिया भी है| एक तो इस वाले शो को सीजन 1 वाले से बिलकुल compare मत करना| वह लम्बे-लम्बे 8 एपिसोड थे जहा कुछ एकदम छोटी-छोटी डिटेल के साथ present किया गया था,  पूरी कहानी दिखाई गयी(From starting to end)|  लेकिन Special OPS 1.5 डिटेलिंग के मामले में काफी कमजोर है| किस्से कहानिया सिर्फ ऊपर-ऊपर से जीतन जरुरी है उतना दिखाकर बाकि चीजे दर्शको के ऊपर छोड़ दी जाती है| एक गड़बड़ ये भी है की इस सीजन में बाते ज्यादा है लेकिन ढिशूम-ढिशूम थोड़ा कम| लम्बे-लम्बे dialogues वाली conversations है लेकिन action के नाम पर 4-5 गोलिओ वाले scene मिलेंगे बस| 

Special OPS 1.5 Casts :-

special ops 1.5 casts
Special OPS 1.5 Casts
Kay Kay MenonHimmat Singh
Aftab ShivdasaniVijay Kumar
Vinay Pathak sub inspector Abbas Seikh
Gautami Kapoor Saroj
Parmeet Sethi Naresh Chadha
Kali Prasad MukherjeeD.K. Banerjee
Kishore KadamMondal
Vijay Vikram SinghNaval commadore Chintamani Sharma

Conclusion :-

KK Menon(The Real Actor), ये हिम्मत सिंह के character को मन-घड़ंत से असली बनाने में लगे हुए है| एक तो इनका परिवर्तन जवानी के दिनों वापस लौटना  किसी भी एक्टर के लिए मुश्किल होगा लेकिन KK Menon के लिए ये करना मुँह के निवाले जैसा था| मतलब कोई भी scene हो फनी, इमोशनल, टेंशन, गुस्से या डर वाला KK Menon के लिए सब कुछ बाए हाथ का खेल है| 

Also Read :-

. Enternals 2021 Story Review in Hindi

. Red Notice Story Review in Hindi

. Dybbuk Story Review in Hindi

Leave a Comment