RRR Trailer Review in Hindi, Audience Reaction, Casts, Release Date and Where to watch

RRR, S.S. Rajamouli द्वारा निर्देशित DVV Entertainment के डी. वी.वी. दानय्या द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है| फिल्म में NTR, Ram Charan, Ajay Devgan, Alia Bhatt, और Olivia Morris है जबकि समुथिरकानी, एलिसन डूडी, रे स्टीवेन्सन और श्रिया सरन सहायक भूमिकाएँ निभाते हैं। – RRR Trailer Review in Hindi

RRR short summary

यह दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (राम राव) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने क्रमशः ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी| 

₹400 करोड़ (53 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बजट पर निर्मित, RRR को शुरू में 30 जुलाई 2020 को नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, जिसे उत्पादन में देरी और इसके बाद COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब, फिल्म 7 जनवरी 2022 को नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है|

Where to watch RRR?

At Theater

RRR Trailer review

किसी फिल्म के trailer का क्या काम होता है? आने वाले फिल्म के लिए लोगो को excited करना, release-date तक इन्तजार ना कर पाए, ऐसा कुछ दिखाना| लेकिन  99% होता इसका उल्टा है, ट्रेलर ख़राब फिल्म बर्बाद| लेकिन  ऐसा किस्सा सुना है जहा पूरा trailer ही पुरे picture के बराबर entertainment दे जाये| मतलब वो 2-3 मिनट कुछ ऐसा   देखने को मिल जाये जो बाकि 2-3 घंटो की फिल्मो में नहीं दीखता| RRR एक छोटा सा नाम लेकिन ट्रेलर इतना धमाकेदार जो आपको goosebumps दे जायेगा|  तीन मिनट मतलब 180 सेकण्ड्स में .1 सेकंड के लिए भी आपको स्क्रीन से आंखे हटाने का मन नहीं करेगा| बस यही पर RRR  का ट्रेलर अपने मिशन में सफल हो जाता है|

एक काल्पनिक दुनिया में कहानी बनाना जो हम जानते है की नकली है लेकिन उसमे दिखायी गयी एक-एक चीज़ रियल्टी सी लगती है| जब बाहुबली रिलीज़ हुई तो लगा की इससे बढ़िया और क्या बन सकता है, फिल्म ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए लेकिन आज तीन मिनट का RRR Trailer ये साबित करता है की बाहुबली सिर्फ एक शुरुवात थी, राजमौली का असली सिनेमा अभी बाकी है| पूरा ट्रेलर emotions, action scenes से भरा हुआ है| रामचरण और एनटीआर दोनों  अपनी आँखों से जिस intensity के साथ डायलाग डिलीवर कर रहे है, एक-एक scene याद रह जाएगा आपको| सिनेमेटोग्राफी  इतनी  जबरदस्त और पावरफुल जो भारतीय सिनेमा को एक दम हॉलीवुड के बगल में ले जाके खड़ा कर देगी| आप ट्रेलर के एक-एक फ्रेम को रोक उसका वॉलपेपर बना सकते हो, ये ताकत है राजमौली के निर्देशन की| 

RRR running time/hour?

187 minute

Visuals एकदम अलग और अविश्वसनीय है जो हम सोच तक नहीं सकते|  अभी सबसे बेस्ट पार्ट एनटीआर और रामचरण का deadly combo, मतलब कौन किस पर भारी है आप तुलना कर ही नहीं सकते|  ट्रेलर में दोनों के character काफी खतरनाक और प्रभावी है| अभी टीवी और मोबाइल में देखकर ये हाल है तो थिएटर में  किस लेवल की फिलिंग आएगी कोई आईडिया ही नहीं है| 

ट्रेलर में जो बॉलीवुड के एक्टर्स है उनका ट्रेलर से ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं है|  दोनों अजय देवगन और आलिया भट्ट कुछ भी स्पेशल फील कराने में फेल हुए है| हो सकता है ट्रेलर में इनको काम दिखाना इनकी भूमिका न हो जबकि फिल्म दोनों के character से ही चले| RRR को सिर्फ एक commercial   फिल्म बनाके बेचा जा सकता था  और खूब सारे पैसे भी बन जाते किन्तु फिल्म का थीम एक tribute है हमारे स्वतंत्रता सेनानी के लिए  जिन्होंने आज़ादी के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया और ये ट्रेलर उस सन्देश को एक दम साफ़  तरीके से पदर्शित करता है| 

RRR release date?

7 January, 2022
CastsN. T. Rama Rao Jr., Ram Charan, Ajay Devgan, Alia Bhatt, Olivia Morris
Directed ByS.S. Rajamouli
Release date7 January, 2022
Running Time187 Minute
Country India
LanguageTelugu
Budget 400 crore

और भी पढ़े

. Money Heist Season 5 Vol. 2 : Review

. Hawkeye Review in Hindi, Episodes

Leave a Comment