PV Sindhu Biography in Hindi
हमारे देश की महान बेटियो ने इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक्स में अनेको एक से बड़े एक रिकॉर्ड बना रही है| भारत की इन्ही बेटियों में से बहुत सी ऐसी भी है जिन्होंने सेमीफइनल, क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है और कुछ ने मैडल अपने नाम किया है| इन्ही बेटियों में से एक है P.V. Sindhu जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रोंज मैडल जीतकर भारत देश का नाम रौशन कर दिया और इसी के साथ वो भारत की पांचवी महिला ओलंपिक्स मेडलिस्ट बन गयी है| इस प्रकार वो ओलंपिक्स में लगातार दूसरी बार मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बन चुकी है |
जीवन परिचय(PV Sindhu Biography in Hindi ) –
P.V. Sindhu का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद में हुआ था | P.V. Sindhu का पूरा नाम पुसर्ला वेंकट सिंधु है| उनके पिता का नाम पी. वी. रमना एवं माता का नाम पी. विजया है. उनके माता और पिता दोनों ही इंडिया के पूर्व वॉलीबाल खिलाडी रह चुके है| उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम दिव्या है| P.V. Sindhu के पिता PV रमन को उनके खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था|
अतः उनकी खेल में रूचि होने का कारन तो स्पस्ट है की उन्होंने अपने घर में ही इस प्रकार का माहौल देखा| किन्तु वे वॉलीबाल के प्रति आकर्षित नहीं हुई, बल्कि उन्होंने बैडमिंटन खेल को चुना| इसके पीछे यह कारण था की वो पुपला गोपीचंद की सफलता से बहुत प्रभवित थी, जो वर्ष 2001 में All England Open Badminton Champion थे| तभी सिंधु ने भी मात्र 8 वर्ष से ही बैडमिंटन खेलना प्रारम्भ कर दिया |

पी.वी. सिंधु ट्रेनिंग और कोच(P.V. Sindhu Training and Coach) –
PV Sindhu ने बैडमिंटन सीखने की शुरुवात सिकंदराबाद में Indian Railway of Signal Engineering And Telecommunication में मेहबूब अली की देखरेख में की| इसके बाद उन्होंने पुपेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी में दाखिला लिया | उन्हें कोच पुपला गोपीचंद के अनुसार, “ सिंधु की सबसे अच्छी बात है की वे कभी भी हार नहीं मानती है और कोशिश करती रहती है”
पी.वी. सिंधु का शानदार करियर(P.V. Sindhu Career) –
PV Sindhu ने अपनी छोटी ही उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है| नीचे उनके करियर के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया है -:
Year 2009 –
- कोलोंबो में आयोजित Sub-Junior Badminton Championship में PV Sindhu इंटरनेशनल लेवल पर ब्रोंज मेडलिस्ट रही|
Year 2010 –
- ईरान में आयोजित Fajr International Badminton Challenge में सिंगल्स कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मैडल जीता| इसी वर्ष मैक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु क्वार्टर फाइनल तक पहुंची|
Year 2012 –
- 14 जून को जर्मनी की Juliane Schenk से इंडोनेशिया ओपन में हार का सामना करना पड़ा|
- 7 जुलाई को उन्होंने जापानी खिलाडी नोजोमी ओकुहारे को फाइनल में हराया और एशिया युथ अंडर 19 चैंपियनशिप जीती|
- चीन मास्टर सुपर सीरीज टूर्नामेंट में लंदन 2012 में चीन की ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट ली सुएरूई को हराकर सबको चौका दिया|
- PV Sindhu वे अपने पहले खेल प्रदर्शन के द्वारा करियर की बेस्ट रैंकिंग 15 पर पहुंच गयी थी|
Year 2016 –
- इस वर्ष की शुरुवात में ही मलेसिआ मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड विमेंस सिंगल जीता |
- 18 अगस्त, 2016 के ओलंपिक्स में जापान की नोजोमी ओकुहारा को विमेंस सिंगल में हराया|
- सिंधु ने सिल्वर मैडल जीता और वे देश की सबसे काम उम्र वाली मैडल विजेता खिलाडी बनी|
Year 2017 –
- 2017 में मार्च से अप्रैल के बीच इंडिया ओपन सुपर सीरीज का आयोजन दिल्ली में हुआ था| इसमें सिंधु का मुकाबला विश्वा की प्रसिध्य बैडमिंटन खिलाडी कैरोलिना मारीन से हुआ था, सिंधु ने उनको हराकर नया इतिहास रच दिया|
- अगस्त में BWF विश्व चैंपियनशिप का आयोजन स्कॉटलैंड में हुआ था, यहाँ सिंधु फाइनल तक पहुंची थी| फाइनल में उनका मुकाबला नोजोमी ओकुहारा से हुआ था जहा पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा| जिसके बाद उन्हें सिल्वर मैडल मिला था|
- 2017 में ही कोरिया ओपन सुपर सीरीज हुई थी, जिसमे एक बार फिर सिंधु का सामना जापान की ओकुहारा से हुआ था| यहाँ सिंधु ने अपनी पुरानी हार बदला लेते हुए ओकुहारा को फाइनल में हरा दिया| इसके साथ ही सिंधु पहली भारतीय महिला बन गयी थी, जिन्होंने कोरिया ओपन में जीत हासिल की थी|
- 2017 के अंत में दुबई विश्व सुपर सीरीज आयोजित हुई थी जिसमे सिंधु फाइनल तक गयी और उनका मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से हुआ था | यह सिंधु को सिल्वर मैडल के साथ संतोष करना पड़ा था|

Year 2018 –
- 2018 में इंग्लैंड में बहुचर्चित आल इंग्लैंड ओपन का आयोजन हुआ था| यहाँ पर सिंधु का मुकाबला विश्व की तीसरे खिलाडी अकाने यामागुची से हुआ था| इस मैच में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें विश्व की चौथे नंबर के खिलाडी का स्थान मिला|
- PV Sindhu ने गोल्ड कॉस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलो में भाग लिया था| सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भाग लेकर मैडल जीता था| इसके साथ ही महिला एकल में उन्हें सिल्वर मैडल मिला था|
- 2018 में PV Sindhu ने विश्व चैंपियनशिप में भाग लेकर लगातार दूसरी बार सिल्वर मैडल जीता था| सिंधु का यह विश्व चैंपियनशिप में चौथा मैडल था|
- दिसंबर 2018 में चीन ने BWF वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था| साल 2018 के आखिरी बैडमिंटन सीरीज में सिंधु ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया था| सिंधु यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाडी थी| इसके साथ ही इन्होने इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया था|
- 2018 में एसियन गेम्स में सिंधु का मुकाबला जकार्ता की ताई त्जू-यिंग से हुआ था, जिनसे वो हार गयी थी|
- सिंधु ने सीजन-एंड BWF टूर फाइनल में गोल्ड प्राप्त कर सभी भारतीयो का सर ऊँचा कर दिया था| वे यह जीतने वाली पहली भारीतय महिला खिलाडी थी|
Year 2019 –
- 2019 की शुरुवात में ही भारत पीबीएल का आयोजन हुआ था, जहा सिंधु को नीलामी के दौरान हैदराबाद हन्टर्स ने ख़रीदा था| सिंधु ने इस पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया| वे सेमीफइनल तक पहुंच गयी थी| यहाँ उनका मुकाबला मुंबई रॉकेट्स से हुआ था, जिनसे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था|
- 2019 में आयोजित इंडोनेशिया मास्टर ओपन में सिंधु फाइनल तक पहुंची थी जहा पर उन्हें कैरोलिना मौरीन से हार का सामना करना पड़ा|
पी.वी. सिंधु टोक्यो ओलंपिक्स (P.V. Sindhu Tokyo Olympics) –
2016 रिओ ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के बाद सिंधु इस ओलंपिक्स में दोगुने जोश के साथ अपना प्रदर्शन कर रही थी| पहला मैच इनका 25 जुलाई को इजराइल की क्सेनिया के साथ था, इसके बाद अगला मैच होन्ग कोंग की चेउंग नग्न यी के साथ था, इन् दोनों मैचों में सिंधु ने जीत हासिल की| इसी शानदार प्रदर्शन के चलते पीवी सिंधु क्वाटरफिनल में पहुंच गयी |
PV Sindhu ने क्वार्टर फाईनल मैच में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर जीत हासिल किया| इस जीत के साथ पीवी सिंधु सेमि फाइनल में पहुंची जहा पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा| इसके बाद अगला मैच ब्रोंज मैडल के लिए २ अगस्त को हुआ, जिसमे उन्होंने जीत हासिल की है, और इस प्रकार वे ओलंपिक्स में लगातार दूसरी बार मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बन गयी है |

पी.वी. सिंधु सम्मान(P.V. Sindhu Awards) –
- वर्ष 2015 पद्मा श्री, युथ हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड ऑफ़ इंडिया से सम्मानित किया गया|
- वर्ष 2013 में अर्जुन अवार्ड से सम्मनित किया गया|
- सन 2016 में सिंधु को बैडमिंटन खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मनित किया गया था|
- सन 2020 में PV Sindhu को तीसरे सबसे बड़े सिविलियन अवार्ड पदम् भूषण से सम्मनित किया गया|
- 2017 में सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत मुख्या आयुक्त कार्यालय में कृष्णा जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था| सिंधु के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी|
- FICCI ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ थे ईयर, 2014.
- NDVT इंडियन ऑफ़ थे ईयर, 2014.
- 2014 में बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की और से 10 लाख रुपये दिए गए|
- 2016 रिओ ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल जीतने पर 5 रुपये का इनाम दिया गया|

QNA –
Read Others :-
. Mirabai Chanu Olympic 2021 | Mirabai Chanu Biography