Narayan Murthy Biography in Hindi

Narayan Murthy Biography

जन्म और प्रारंभिक जीवन :

Narayan Murthy Biography – NR Murthy जी का जन्म एक ब्राह्मण परिवार मै  Sidlaghatta, Chikkaballapur District Karnataka मै  20 August 1946 को हुआ ठीक आज़ादी से एक साल पहले। उनके पिता जी School मै एक शिक्षक थे वह English, Physics और Maths पढ़ाया करते थे। Narayan Murthy Sir बताते है की इसी कारण उनका और उनके परिवार मै सभी की Mathematics काफी अच्छी रही है। वह यह भी बताते है की अपने Career के शुरु मै वह IT Industry के लिए नहीं गए थे। उनकी पहली Choice हमेशा से maths थी। Narayan Murthy जी मानते है उसमें जो भी Qualities है वह उनके Parents से और उनके Teachers से। वह हमेशा कहते है मै बहुत भाग्यशाली हु जो मुझे उस समय मै इतने अच्छे teachers मिले उनकी मेहनत की वजह से ही मै आज यह हु।

Narayan Murthy जी 8 भाई बहन है। जिनमे से ये 5 है इनके परिवार मै कुल 11 लोग रहते थे इसी कारण उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं हुआ करती थी।

Narayan Murthy Biography

शिक्षा:

उन्होंने अपने School की पढ़ाई घर के पास के ही किसी School की और हर बार वह स्कूल Top करते। लेकिन उन्हें जब University मै Admission लेना था तब उन्होने IIT के लिए Exam दी और उनका IIT KANPUR मै हो गया लेकिन उनकी परिवार के आर्थिक स्तिथि के कारण उनके पिता जी उनकी फीस की पूर्ति नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने Narayan Murthy से कहा देखो मुझे 8 बच्चो को पलना है जितनी मेरी सैलरी है अगर तुम Iit मै जाते हो तो मेरी ⅓  salary तुम्हारे ऊपर जाएगी और ये बहुत मुश्किल है मेरे लिए।

उसके बाद उन्होंने कहा – बस इतना याद रखो अगर तुम्मे साहस है तुम्हारा कोइ Vision है तो तुम अपने आप रास्ता बना लोगे।

Narayan Murthy जी के ये बात मन मै बैठ गई। इन्होंने 1967 मै अपनी Graduation  National Institute of Engineering से  Electrical engineering की । और अपनी Graduation करने के बाद उन्होंने अपनी Masters इसी IIT Kanpur से की। इनकी शुरआत से ही Mathematics तो अच्छी थी ही बल्कि English भी बहुत अच्छी थी।

यह मास्टर डेग्री के दौरान Control System पर research कर रहे थे। एक दिन America से एक प्रोफेसर IIT Kanpur मै Computers पर lectures दे रहे थे। वहा उन्होने बताया Computer ( Software Industry ) का Future क्या होने वाला है पूरे विश्व भर मै। वो lecture सुन कर Narayan  Murthy बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होने अपनी ब्रांच बदलने का निर्णय ले लिया । उस समय भारत मै Computer के बारे मैं किसी को कुछ भी खबर नही थी। IIT KANPUR पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बाहर निकले और उन्हें IIM Ahmedabad मै उन्हे Research associate बन गए। लगभग 4–5 साल तक यह IIM Ahmedabad मै रहे।

You do not have to be the son of a rich man to be an entrepreneur. Today kids are far more willing to take risks because they’ve seen high rewards. – NR Narayana Murthy

Narayan Murthy Biography

Infosys केसे बनी ?

Narayan Murthy जी ने IIM Ahmedabad से निकल के उन्होंने अपनी खुदकी एक Company शुरू की जिसका नाम था Softronics. लेकिन करीब 8–9 महीने बाद ही उन्हें वह Company बंद करनी पड़ी। क्युकी उस समय Computer को लेकर लोगो मै उतनी जानकारी नहीं थी। इससे उन्हे पता चल गया था की इस समय अगर मैं computer को लेकर कुछ चालू करूंगा तो वह चलेगा नही इसलिए उन्होंने Experience लेने के लिऐ Pune मै स्तिथ एक Patni Computer System Company join किया कुछ वख्त तक उन्होंने वही काम किया जबतक ये 35 साल के हो गए थे।

Narayan Murthy जी मानते थे 35 साल के बाद ही कोई business succesfull होते है वह कहते अप चाहे तो इसे अंधविश्वास मान सकते पर मुझे पहले से लगता था की 35 साल मै जाके ही मै succesfull होंगा।

Progress is often equal to the difference between mind and mindset. – NR Narayana Murthy

Narayan Murthy JEEVANI

इन्होंने decide किया  अब सब कुछ छोड़ कर सिर्फ अपने business पर ही focus करूंगा और इसके बाद उन्होंने 20 July 1981 को इन्होंने स्थापना की। जबकि उस समय इनके पास उतने पैसे नही हुआ करते थे इसलिए उनकी Wife Sudha Murthy ने उन्हे  ₹ 10000  दिए उस से उन्होने अपना Business शुरू किया। सुधा Murthy खुद भी काफी जानी मानी Engineer है इनका भी Engineering Industry मै बहुत बड़ा नाम है।

उसी ₹1000 से Narayan Murthy ने Infosys को शूरू किया। Infosys मै शूरू मै सिर्फ 200 Employees थे जिसमे 7 Software Professionals ने मिलके इसको चलाया जिसमे Nandan Nilekani जी भी शामिल थे जिन्होंने आज देश का Aadhar Card बनाया है।  जोकि Narayan Murthy जी के बाद Infosys के CEO भी बने है।

शुरू मै Infosys को खड़ा करने मै Narayan Murthy ने बहुत Struggle किया और क्युकी उस समय उनके पास उतने पैसे भी नहीं थे तो उन्होंने अपने Expenses को कम कर के Company के save करना शुरू किया उन्हे महीने मै पचास बार Bangalore से Delhi, Delhi से Bangalore travel करना पड़ता था । क्युकी उस समय उन्होंने Company start तो कर दी थी लेकिन उस समय License Raj हुआ करता था जिसमें की छोटी से छोटी चीजें अगर आप बना रहे हो तो उसका License होना चाहिए आपके पास। और वह license हर किसी को आसानी से नहीं मिला करता था। इसी कारण Murthy जी को बहुत ज्यादा धक्के खाने पड़े वह license lene के लिए।

You become a star not because of your title; you become a star because you are adding star value to the company. – NR Narayana Murthy

Narayan Murthy Biography

शुरू के 5–6 साल Struggle करने के बाद एक American company ने Infosys के साथ Collaborate किया लेकिन वो Collaboration भीं 1989 मै Collapse कर गया। इस Collapse के बाद Infosys वापस वही आ खड़ी हो गई थी जहा से शुरू किया था। अब नहीं उनके पास पैसा था नही कही से Funding मिल रही थी। इसके बाद कुछ Employees और Co Founders ने भी Infosys को छोड़ दिया । लेकिन ज्यादातर लोग उनकी साथ बने रहे। उसके बाद 1991 मै  जब Liberalization हुआ उसके बाद Infosys रुकी ही नही । 1993 मै Infosys का IPO आ गया इसके बाद उनके Shares बिकना शुरू हो गए।  इसी समय से भारत मै Software Industry तेजी से बढ़ने लगी । इससे Infosys और बाकी सभी Software Business का बहुत फरक फायदा हुआ।

जहां शुरू मै Infosys ने 200 Employees के साथ शुरू किया था वही आज के अगर बात करे तो Infosys मै 2 लाख से ज्यादा Employees काम करते है। और हर साल Infosys बहुत ज्यादा Employments provide करती  है। 1993 मै Infosys का Revenue 5 Million Dollar हुआ करता था वहीं 2017 तक वो बढ़ कर 10 Billion Dollar हो गया। आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी Industry बन चुकी है Infosys।

2002–2006 तक ये Board के Chairman रहे , 2011 Retirement ले लिया लेकिन 2013 मै यह फिर वापस आए और दोबारा Company के काम किया।

Performance leads to recognition. Recognition brings respect. Respect enhances power. Humility and grace in one’s moments of power enhances dignity of an organisation.

Narayan Murthy PORTFOLIO

Awards :

N R Narayan Murthy जी को वैसे तो कई Awards मिले है। लेकिन हम आपको वह ही बताएंगे जिनकी महत्व सबसे ज्यादा है।

  • Padma Shri Award in 2000
  • Padma Vibhushan  Award In 2008
  • Padma Bhushan Award in 2008

हमे उम्मीद है NR Narayana Murthy जी को भारत रत्न भी मिले।

Times magazine के हिसाब से Narayana Murthy जी अबतक के सबसे बड़े Entrepreneur मै से एक है । जिस list मै Steve jobs Bill Gates जेसे शामिल है। NR Narayan Murthy जी को Father of Indian IT Industry बोला जाता है।

Respect, recognition, and reward flow out of performance.

Narayan Murthy Biography

Success Manta :

  • Narayan Murthy जी जब भी कही Interview देते है सबसे पहली चीज Youths के बोलते है। Life मै सबसे पहले होना चाहिए Discipline.
  • दूसरी चीज बनाते है You Have to be Courageous आप अपनी life में कोई भी Decision ले उसके लिए हिम्मत होनी चाहिए बहादुरी दिखाए अपने decision को लेकर। ये मत सोचिए फेल हो जाऊंगा ये decision लेने से पहले सोचना चाहिए किसी से Discuss कीजिए पहले।
  • Positive Mindset होना बहुत जरूरी है। Negativity हजार जगहों से मिल जाएगी लेकिन जो Positivity सिर्फ आपको अपने अंदर मिलेगी।
  • Be Trustworthy

Leave a Comment