Mukesh Ambani History in Hindi

Mukesh Ambani History in Hindi

जन्म और परिवार :

Mukesh Dhirubhai Ambani का जन्म 19 April 1957 Yemen के Aden शहर मै हुआ। इनके पिता Late Dhirubhai Ambani और माता Late Kokilaben Ambani है। इनके परिवार मै इनके एक इनसे छोटे भाई है जिनका नाम Anil Ambani है और दो बहने है जिनका नाम Nina Bhadrashyam Kothari और Dipti Dattaraj Salgaocar है। आइये जानते है मुकेश अम्बानी जी के बारे उनके जीवन क बारे मई इस आर्टिकल – Mukesh Ambani History in Hindi मै।

Personal Details

Name Mukesh Dhirubhai Ambani ( मुकेश धीरूभाई अम्बानी )
Father’s NameDhiruBhai Ambani ( धीरू भाई अम्बानी )
Mother’s NameKokila Ben Ambani ( कोकिला बेन अंबानी )
Sister’s NameNina Bhadrashyam Kothari ( नीना भद्रश्याम कोठरी ) and Dipti Dattaraj Salgaocar ( दीप्ती दत्तराज सलगओकार )
Wife’s NameNita Ambani ( नीता अंबानी )
Brother’s NameAnil Ambani ( अनिल अंबानी )
Daughter’s NameIsha Ambani ( ईशा अम्बानी )
Son’s NameAkash Ambani ( आकाश अम्बानी ) और Anant Ambani ( अनंत अम्बानी )
Daughter In Laws Shloka Mehta ( श्लोका मेहता )
ReligionHINDU ( हिन्दू )
Castमोध वाणिक
Address Antilia ( एंटीलिया ) , South Bombay ( दक्षिण मुंबई )
Languageहिंदी ( HINDI ) , अंग्रेजी ( English )
OccupationAn Indian Billionaire Businessman, and the Chairman, Managing Director, and largest shareholder of Reliance Industries Ltd. ( भारतीय व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और अध्यक्ष )
AchievementAsia’s Richest Man ( एशिया के सबसे अमीर व्यापारी )
Net Worth 8,560 crores USD 

Dhirubhai Ambani

Dhirubhai Ambani ने दसवीं से ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि उन्हें लगता था किताबी Gyaan से ज्यादा जरूरी है Experience. इसलिए वह पढ़ाई छोड़ अपने बड़े भाई के पास Yemen काम करने चले गए। वहा वह पेट्रोल पंप पर एक Clerk के तौर पर काम किया English सिखी। 1957 मै Yemen आजाद हुआ तो वहां रहने वाले भारतीयों के लिए बहुत दिक्कत बढ़ गई थी इसी कारण उन्हें वहाँ से वापस भारत आना पड़ा इसी दौरान Mukesh Ambani Ji का जन्म भी Yemen मै ही हुआ।

जब Mukesh Ambani का जन्म हुआ था उस समय Dhirubhai Ambani के पास कुछ भी नही था। ऐसे समय मै वह भारत वापस लोटे। उनके पास Ideas थे Set-up Plans थे पर पैसे नही थे। भारत आने के बाद काफी महनत करने के बाद उन्होंने Textile का एक business start किया और उस समय Textile industry मै बहुत Competition था। और भारत मै उस समय कुछ ही लोग उद्योगपति थे। क्योंकि उस समय Licence राज चल रहा था। शुरू मै Textile का business उतना नही चला।

लेकिन समय के साथ साथ Company Profit कमाने लगी। इसके बाद ही Dhirubhai Ambani ने Company को expand करना शुरू किया। 1980s के बाद तक Reliance देश भर में फैल गया। और आज Reliance आज़ देश की सबसे बड़ी Industry है।

Mukesh ambani history in hindi

शिक्षा :

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई Hill Grange High School से की जबकि मुंबई मै स्थित है। उन्होंने BE Degree ली Chemical Engineering मै University of Mumbai से। इसके बाद वह MBA की पढाई करने StanFord University चले गए। लेकिन 1980 मै ही उन्हें वापस भारत बुला लिया गया अपने पिता Dhirubhai Ambani के साथ business Join करने के लिए।

Career :

1981 से उन्होंने Officially Reliance के साथ जुड़े। 1986 मै Dhirubhai Ambani को Stroke आया उसके बाद उन्होने अपना सारा काम Mukesh Ambani को सौंप दिया। इसके बाद मुकेश Ambani ने पीछे मुड़कर नही देखा। Dhirubhai Ambani ने Consolidate किया Resources इकट्ठा किए कंपनी बनाई लेकिन Company का Expansion किया Mukesh Ambani ने अपने पिता से मिली विरासत का भली भांति प्रयोग कर उस कामयाब बनाया Mukesh Ambani ने।

उन्ही के साथ Anil Ambani भी काम करते थे। Anil Ambani का काम था लोगो से मिलना Finance देखना Advertisement का काम देखना बड़े बड़े उद्योगपतियों से मिलना Foreign Investment देखना ये सारे काम अनिल Ambani करते थे। वहीं Mukesh Ambani का काम था Strategies बनाना साहिर लोगो को recruit करना Guidance देना long term Plans बनाना ये सब मुकेश अंबानी देखते थे।

Mukesh ambani history in hindi

Dhirubhai Ambani की मृत्यु के बाद :

2002 मै Dhirubhai Ambani का दिहांत हो गया । उनके देहांत के बाद परिवार मै झगड़े होने लगे की Business किसको मिले Anil Ambani या Mukesh Ambani ? तब उनकी माता Kokilaben Ambani ने बंटवारा किया जिसमे आधे से कही ज्यादा Business Anil Ambani को मिला जिसमें Telecom Industry भी शामिल थी जिसपर  Mukesh Ambani ने बहुत मेहनत की थी लेकिन उन्होंने उसका भी Sacrifice कर दिया । लेकिन Anil Ambani आज उतने Successful नही हो पाए।

जहां उस समय उनको 44.3 Billion Dollars का Business होने के बाद वह आज 1.3 Billion Dollars पर है। लोगों का मानना है यह Anil Ambani की poor management skills की वजह से हुआ और वही Mukesh Ambani की Excellent Management skills की वजह से आज इतने successful हुए।

Anil Ambani को Telecom Sector मिला जिसका नाम ADAG ( Anil Dhirubhai Ambani Group ) और Mukesh Ambani को Reliance industries Ltd और Indian Petrochemical Corporation Ltd मिली। Anil Ambani को Telecom Sector मै घाटा होने लगा तब उन्होंने Telecom Industry Mukesh Ambani को बेच दी।

Telecom Industry Mukesh Ambani के पास आते ही Mukesh Ambani ने Jio launch कर दिया। और आज सब जाते है जियो कितना सफल हुआ। हालाकि जब जियो launch हुआ तब Reliance को लगभग 270 Crores का घाटा हुआ था। लेकिन यही Stretegy थी Mukesh Ambani की। पहले दाम घटाओ Market पर कब्जा करो फिर दाम बढ़ाओ

Mukesh ambani history

 JIO

आपको याद होगा आप जब Airtel, Vodafone, Idea जेसी सिम मै Data Recharge कराते थे तब 2 Gb Data ₹ 250 का होता था। लेकीन Jio आने के बाद सबके Market Down हो गए। Ambani की Strategy ही यह थी कि पहले Sim + Data Free दिए गए उससे हुआ ये की सबके पास Jio आ गया हालांकि इससे घाटा हुआ  लेकिन उसके बाद मुकेश Ambani ने chargeable कर दिया । 2016 मै Jio को Officially launch किया गया।

आप ये नहीं कह सकते की Jio ने ये सब सिर्फ़ कंपनी के Profit के लिए किया या सिर्फ Business Strategy थी बल्कि आप खुद सोचिए अगर जियो नही आता तो आज भी आप  को ₹250 का 2Gb Data मिलता जो कि आज एक दिन के लिए मिलता है। और इससे सबसे ज्यादा फायदा तो आम जनता का हुआ है।

Mukesh Ambani और धीरूभाई अंबानी की हमेशा से यही सोच रही है की देश्त के हर व्यक्ति तक सुविधा मिले। तभी वह इतने Succesfull है।

आज Reliance Industry भारत की सबसे बड़ी Industry हैं । और ये पहली भारत की Industry हैं जिसने $ 100 Billion Market Capitalization cross किया हो। भारत का 5% Revenue Reliance Generate करती है । और 10 लाख करोड़ का Market Valuation है। दुनिया मै Biggest Cooperation की list मै 106th Rank पर है। इसका सारा श्रेय जाता है Mukesh Ambani को।

Mukesh Ambani कहते है जब हमने Jio बनाई यहां पर भारतीय युवाओं का बहुत बड़ा हाथ है। जब Jio बनाई गई वहा 25 हजार युवा भारतीय थे और ये Idea भी मेरा नही है ये उन Engineers का Idea है जो हमारे साथ काम करते है।

Mukesh Ambani ने एक Interview मै ये कहा था कि हम जो भी बनाते है उसमे ये ध्यान मै रख कर बनाते है की जी आखिर मैं जो इंसान खड़ा है उस तक भी वो चीज पहुंच जाए। सस्ते से सस्ता करो जिसे देश का हर व्यक्ति उसे इस्तेमाल कर सके और ये Relaince ने कर के भी दिखाया है।

Mukesh Ambani जी कहते है हमारा आज भी ज्यादा focus Oil पर है लेकीन Data ही हमारा Next Oil हैं

Till Now we were Focusing on Oil, But Data is the Next Oil

Personal Life :

Mukesh Ambani जी की शादी Nita Ambani से हुई जबकि एक Classical Kathak Dancer थी। पहली बार वह तब मिले जब वह अपने पिता Dhirubhai Ambani के साथ एक Program मै गए जहां Dhirubhai Chief Guest थे। वही Neeta Ambani का Dance performance था जिसे देख Mukesh Ambani को Nita Ambani प्रेम हो गया। और कुछ समय बाद ही उन्होंने Nita Ambani Ji को शादी के लिए Propose कर दिया ।

हालांकि उनके Propose करने का तरीका भी काफी निराला था यह नीता Ambani को गाड़ी मै लेकर गए और जैसे ही Traffic lights आई उन्होंने गाड़ी रोकी और उन्हें बीच Road पर Propose कर दिया और कहा जब तक तुम हां नहीं होगी जब तक यह गाड़ी यहां से नहीं हटेंगी । तब नीता Ambani के पास कोई option ही नही बचा और उन्होने हां कर दी। इसके बाद दोनों की शादी हुई । आज उनके दो बेटे एक बेटी हैं जिनके नाम है Akash Ambani , Anant Ambani और Isha Ambani

Mukesh ambani BIOGRAPHY

Muskesh Ambani ने Mumbai मै 10 हजार करोड़ (1Billion Dollor ) का घर खरीदा है जिसका नाम Antilia है  जोकि मुंबई की सबसे महंगी Building है। इस building को संभालने के लिए 600 से ज्यादा स्टॉफ लगते है। उसमे 160 Car gareges hai और 3 Helipads ,Private Movie Theater, Swimming pools, Fitness Center और भी सारे जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध है। Aesa बोला जाता है Mukesh Ambani के जो Ghar मै नोकर है उनकी तनख़ा 1 lakh रुपया है।

Mumbai Indians

April 2008 मै Indian Premier league की स्थापना की गई जिसमे कुल 8 Teams खेली जानी थी । उसमे से एक थी Mukesh Ambani  Ji की Team Mumbai Indians . इस Team मैं शूरू से ही बड़े बड़े नाम नाम थे जैसे की Sachin Tendulkar (Ind), Sanath Jayasuriya ( SL), Luke Ranchi (Aus) , Shawn Pallock ( SA). Mumbai Indians ने अपने पहले ही  Season मै जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन वहा आखिरी मै Points Table मै 5 Number पर ही खतम कर स्की। Mumbai Indians की पहली टीम थीं।

Sachin Tendulkar (C)India
Harbhajan SinghIndia
Sanath JayasuriyaSri Lanka
Luke RonchiAustralia
Dominic ThorenelyAustralia
Robin UthappaIndia
Pinal ShahIndia
Abhishek NayarIndia
Shaun PallockSouth Africa
Manvir KhoteIndia
Ashish NehraIndia
MUMBAI INDIANS

2010 मै Rohit Sharma ने Mumbai Indians को join किया और 2013 मै उन्हे  Mid Season Captaincy करने का मौका मिला। उसी साल Mumbai Indians ने अपना पहली IPL Trophy भीं जीत ली। उसके बाद से आज तक Rohit Sharma Mumbai Indians के Captain है। और उनकी Captaincy मै Mumbai Indians IPL की सबसे सफल Team हैं जिसने सबसे ज्यादा 5 Tittles अपने नाम किए है। वही Chennai Super Kings ने 3 Tittles अपने नाम किए है।

Leave a Comment