तो देखो यार, अभी Multiverse Of Madness के rumour का माहौल चल रहा है, तो भाई इतने characters के rumour आ रहे है की भरोसा करना मुश्किल है| ऐसा लग रहा है की नयी मूवी नहीं बल्कि नया देश बनने वाला है| पर जो cast के rumour है वो बता देता हु, अगर ये rumour सही निकले तो spoilers भी हो सकते है| – Dr Strange 2 Leaked Cast
Peggy Carter का Cameo
तो इस लिस्ट में सबसे पहले है Hailey Etvil की Captain Carter(Peggy Carter) को हमने आखिरी बार Avengers : Endgame में Captain America के साथ डांस करते हुए देखा था| तब वह Steve के चलते एक नयी Timeline बनी होगी| लेकिन ये निश्चित है की उस timeline में वो captain carter नहीं बनी होगी लेकिन What If के episode में हमने इस character को captain carter बनते जरूर देखा था| वैसे आपको बता दू की Loki के सीरीज में एक character की झलक मिली थी जो शायद Peggy Carter थी|

X-Men की Entry
कई सालो से rumour है की कभी भी MCU में X-Men की एंट्री हो सकती है, तो ये हम मान सकते है की कई सारे X-Men की एंट्री हो सकती है| और इस rumour में सबसे पहले है Sophie Turner की Jean Grey. आखिरी बार हमने इस character को Dark Phoenix में देखा था और इस करैक्टर को काफी पसंद भी किया जा चूका है|
उसके बाद Ian McKellen’s का Magneto character और Patrick Stewart का Professor X का character भी देखने को मिल सकता है| वैसे देखा जाये तो इन दोनों का मूवी में दिखना ना के बराबर है लेकिन Dr. Strange 2 में इन दोनों का युवा रूप दिखने की पूर्ण सम्भावना है|

Wolverine और Deadpool
और कई सूत्रों की माने तो हमे इस मूवी में Hugh Jackman का Wolverine भी दिखेगा| अब इसके chances कितने है ये तो नहीं पता पर दर्शक सिर्फ Hugh Jackman के Wolverine के रूप में देखना चाहते है| और अगर कोई दूसरा एक्टर इस character को प्ले करेगा तो बहुत हंगामा होगा|
अब अगर wolverine की बात आती है तो Deadpool के rumores आने ही है| तो है, यहाँ Ryan Reynolds के Deadpool का भी cameo होगा| अब देखो अभी तक ये बात किसी से नहीं छुपी है की Ryan Reynolds, Marvel से संपर्क में है|

Ghost Rider का Cameo
चलो आगे और कुछ characters के बारे में बताते है जिसकी उम्मीद आपने नहीं की होगी| इस लिस्ट में सबसे पहला करैक्टर है Nicolas Cage के Ghost Rider का| अब देखो Multiverse के कॉन्सेप्ट से इस बात का लॉजिक भी बनता है| लेकिन इस करैक्टर को मूवी में दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता क्युकी Ghost Rider की दूसरी मूवी बहुत बुरी तरह से पीटी थी|
Mr. Fantastic की झलक
इसके बाद कुछ ऐसे भी rumours है की Mr. Fantastic का first appearance हमे देखने को मिल सकता है| और इस रोल में एक्टर John Krasinski ही होंगे| अब देखो ये पहले से ही बहुत पॉपुलर फैन कास्टिंग है जिसको लेकर romours कई सालो से आ रहे है और “Fantastic 4” की मूवी Kevin Feige ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था|

Daredevil की एंट्री
एक rumour के अनुसार तो Multiverse Of Madness में Ben Affleck की भी एंट्री हो सकती है| अरे यार Ben Affleck का बैटमैन नहीं बल्कि Daredevil की| अगर आपको पता नहीं है तो बता दू Ben Affleck ने daredevil में लीड रोल किया था लेकिन मूवी बहुत बेकार थी| लेकिन इससे बेहतर Charlie Cox के daredevil का cameo फिर से कर दो|
Tom Cruise का Iron Man
इसके बाद अगला rumour है Tom Cruise के Iron Man का और ये सबसे पॉपुलर है| इससे आप लोगो ने सुना ही होगा, हर जगह सिर्फ इसकी ही बातचीत हो रही है| अगर ऐसा होता है तो Tom Cruise का वेरिएंट बहुत शक्तिशाली होगा जो की बुरा होगा| उसके पास infinity stones भी होंगे, Thanos को उसने मारा भी होगा और भी कई सारे rumours है जिस पर कई सारे फैन थ्योरी बन रहे है

Read these also :
Spider-Man’s Future in MCU | What will happen to Spider-Man?| Spider-Man 4
Money Heist Season 5 Vol. 2 : Review, Episodes, Casts and How to download