कार्तिक आर्यन की नई फिल्म धमाका काफी लंबे अंतराल के बाद Ott Platform पर शुक्रवार 19 November को रिलीज़ कर दिया गया है। तो आईए जानते है फिल्म के बारे मै। इस आर्टिकल मै हम बात करेगें फिल्म के कुछ अच्छे और बुरे पॉइंट्स की साथ ही Dhamaka 2021 Review in Hindi , Story, Critics Reviews से लेकर सभी एक्टर्स की Performance के बारे में।
Table of Contents
Dhamaka 2021 Review in Hindi
Ram Madhvani जिन्होंने ऐसी ही फिल्म Neerja की थी वह फिरसे दर्शकों को उसी अंदाज की फिल्म लेकर आएं हैं। फिल्म के मुख्य किरदार हैं Kartik Aryan जोकि Arjun Pathak का किरदार निभा रहे हैं, और उनकी उनकी पत्नी Soumya Mehra जो Mrunal Thakur उनका किरदार निभा रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर से ही जैसे आप को बता दिया जाता है कार्तिक फिल्म मै एक TV News Channel Shows के एंकर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म मै पूरी कहानी इसी किरदार के इर्द गिर्द घूमती है।
दिखाया जाता है अर्जुन पाठक एक न्यूज Anchor हैं जिनका करियर का Low टाइम चल रहा होता है। वही उनके सामने कुछ ऐसा हो जाता है जिससे उन्हें उस घटना मै अपने करियर बचने की उम्मीद दिखने लगती है। और वह उस प्रॉजेक्ट मै Involve हो जाते हैं। जिसके बाद उनकी पूरी लाइफ Change हो जाती है। जिसके बाद उनकी फैमिली तक बात पहुंच जाती है ।
कहानी शूरु होती है एक Radio Conversation से जिसमें वह एक ऐसे व्यक्ति से Call Connect हो a
जाती है जो दावा करता है को आपकी Building के पीछे जो Bridge है वो अभी उड़ा दिया जायेगा और जेसे ही Arjun Pathak Pichhe मुड़कर देखता है वैसे ही Bridge पर ब्लास्ट हो जाता है। दरअसल वह एक Terrorist कॉल होता है। जोकि सिटी के Government से बात करने के लिए मीडिया को अपने साथियों को छुड़ाने के लिए अपनी बात पहुंचने का एक जरिया बनाकर इस्तेमाल करता है।
जिस खेल मै Arjun Pathak की पत्नी भी संकट मै पड़ जाती है। क्योंकि वह एक Ground Reporter के तोर पर Bridge पर न्यूज Cover करने जाति हैं । फिर Arjun Pathak को धमकियां मिलने लगती है की अगर हमारी बात नही हुई तो पूरा Bridge उड़ा दिया जायेगा।
बात करें Acting की तो कार्तिक आर्यन और मृनल ठाकुर मैं कमाल के एक्टिंग की है हालांकि कार्तिक के लिए यह रोल काफी नया था। साथ ही बाकी सभी साइड एक्टर्स का काम भी देखने लायक था। बात करें सिनेमैटोग्राफी और डायरेक्शन की तो भी कमाल का काम किया है। हालाकी। फ़िल्म के Director ऐसी ही एक फिल्म Neerja बना चुके हैं।
Dhamaka Release date
Friday, 19 November 2021
Dhamaka streaming on Wich Platform
Netflix
Dhamaka 2021 Cast
Ram Madhvani | Director |
Kartik Aryan | as Arjun Pathak |
Mrunal Thakur | as Soumya Pathak |
Amrita Subhash | as Ankita Malaskar |
Vikas Kumar | as Praveen Kamath |
Vishal Khurana | Music By |
How to Download Dhamaka 2021 ( Torrent, Skymovieshd, 9kMovies, Netflix )
यदि आपको फिल्म को डाउनलोड करके देखना है तो आप Netflix के देख सकते हैं यदि आपके पास Netflix का Subscription है । अगर नही है तो आप buy कर सकते हैं।
और अगर आप Movie free मै डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इन Sites पर जाके भी चेक कर सकते हैं। और आप हमारा Telegram Channel ज्वॉइन कर सकते हैं। वहां आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलती रहेंगी,
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आए । यदि आपको कोई भी सवाल हो या फिर कोई भी सुझाव हो तो कृपया Comment करके जरुर बताएं।
आगे भी पढ़ें :
Eternals 2021 Story Review in Hindi,download the full movie.
Special OPS 1.5 Review in Hindi, Story, Positive and Negative points, Casts
Locke & Key Season 2 Story Review in Hindi.