Ronaldo Hindi Biography ( Age, Hieght, family, lifestyle, net worth, awards, Girlfriends )

Ronaldo Hindi Biography

जब भी आप कभी फुटबॉल के खेल के बारे में बाते सुनेंगे तो यह सामान्य है की आपके जहन मैं सबसे पहला नाम Cristiano Ronaldo का ही आएगा। आज फुटबॉल खेल जगत के सबसे सफ़ल फुटबॉलर माने जाने वाले खिलाड़ीयो मैं सबसे ऊपर Cristiano Ronaldo का नाम लिया जाता है। जो विश्व मैं सबसे ज्यादा गोल्स करने वाले खिलाड़ी है। जिन्होंने लगन और मेहनत के दम पर ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जहां पर किसी भी खिलाड़ी को अपने आपको देखना उसका सबसे बड़ा सपना होता है। तो आइए जानते हैं Cristiano Ronaldo Biography in Hindi.

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi
पूरा नाम -Full name क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो –
Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro
पिता का नाम – Fathers name जोस डिनिस एवेइरो –
José Dinis Aveiro
माता का नाम – Mothers nameमारिया डोलोरेस डॉस सैंटोस एवेइरो –
Maria Dolores dos Santos Aveiro
पत्नी – Spouse (Wife)जॉर्जिना रोड्रिगेज –
Georgina Rodriguez
उम्र – Age ३६ वर्ष – 36 YAERS
लंबाई – Hieght 1.87 Meters
संपत्ति – Net worth $1 billion
बच्चे – Childrens1 . क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर- Cristiano Ronaldo Jr.
2 . ईवा मारिया डॉस सैंटोस- Eva Maria Dos Santos
3 . अलाना मार्टिना डॉस सैंटोस एवेइरो- Alana Martina dos Santos Aveiro
4 . माटेओ रोनाल्डो- Mateo Ronaldo
हाउस – House ला फिन्का मैड्रिड स्पेन – la finca madrid spain
टीम – TeamsPortugal national football team
Ronaldo franchise team1. Andorinha CF (1992-1995)
2 . Nacional club (1995-1997)
3 . SPORTING CP(1997-2002)
4 . Manchester United (2003- 2009)
5 . REAL MADRID (2009 – 2018)
6 . Juventus ( 2018 ONWARDS )
पुरस्कार – AWARDS1. European Golden Shoe ( 2008,2011,2015 )
2. Pichichi Trophy ( 2011,2014,2015 )
3. FIFA World Player of the Year 2009
4. UEFA Men’s Player of the Year Award 2014
5. The Best FIFA Men’s Player 2017
6. World Soccer Player of the Year ( 2014,2016,2017 )
7. PFA Players’ Player of the Year (2006, 2007 )
8. Premier League Player of the Season ( 2006, 2007)
9. Puskás Award 2009
10. FIFPro World XI (2020,2019,2018…)

शुरुआती जीवन

Cristiano Ronaldo का जन्म फरवरी 5, 1985 में Funchal Madeira, Portugal मैं हुआ। इनके पिता Dinis Aveiro जोकि मुन्सिपल गार्डनर थे और इनकी माता Maria Dolores Dos Santos Aveiro जोकि एक रसोइया थी।

जब रोनाल्डो 20 साल के थे तब लिवर खराब होने के कारण उनके

पिता की मृत्यु हो गई थी।

रोनाल्डो के एक बड़ा भाई है जिसका नाम Hugo है और उनसे दो बड़े पहने हैं जिनका नाम Elma और Liliana है।

जैसे कि भारत मैं क्रिकेट का का पागल पान हर बच्चे पर सावर रहता है हर गली मोहल्ले मैं क्रिकेट खेला जाता है हर बच्चे का सपना होता है कि वह बड़ा होकर क्रिकेटर बने। उसी तरह European देशों में फुटबॉल का पागलपन है। अरे यहीं से रोनाल्डो को भी फुटबॉल का पागलपन चढ़ा उन्होंने भी बचपन से फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। और वह बचपन से एक जबरदस्त फुटबॉलर रहे है।

एक समय ऐसा भी था जब उनके एक टूटी छत वाले मकान में रहा करते थे। और आज एक गरीब परिवार से आया बच्चा विश्व का सबसे महंगा खिलाड़ी है। रोनाल्डो के इस सफलता के पीछे बहुत ही बड़ा संघर्ष छिपा है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Cristiano Ronaldo Biography

शुरुआती कैरियर

रोनाल्डो को उनके टैलेंट के दम पर उन्हें 10 वर्ष की उम्र मैं ही शहर के सबसे बड़े क्लब में Nacional क्लब में शामिल कर लिया गया। वहां उन्होंने 2 साल तक खेला और उसके बाद जब वह 12 साल के हुए तो वह पुर्तगाल के Sporting Club मैं Trail के ली गए p और वहां उन्हें 1500 Pound में साइन कर लिया गया क्योंकि यह क्लब लिस्बन पुर्तगाल में था तो इसके कारण उन्हें अपना परिवार छोड़ कर जाना पड़ा। इस बात से मैं बहुत दुखी थे जब वह प्रैक्टिस करने जाते तो शाम मैं जब प्रैक्टिस खत्म होने के बाद उनको यह लगता है कि यह समय तो मुझे अपने परिवार के साथ होना चाहिए तो वह यह सोच सोच कर रोया करते थे। 

उनके कोच भी बताते हैं कि रिनाल्डो उस समय शाम में बहुत रोया करते थे। एक समय तो ऐसा था कि उन्होंने सोच लिया था कि मुझे अब फुटबॉल नहीं खेलना मुझे अपने परिवार के पास वापस जाना है लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे अपने आपको समझाया और दोबारा जी जान लगाकर फुटबॉल में ध्यान लगाने लगे और जी तोड़ प्रैक्टिस करने लगे।

लेकिन रोनाल्डो का सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें Heart की बीमारी है जिसे Tachycardia कहते है। इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने या फुटबॉल खेलने से साफ मना कर दिया तो रोनाल्डो के पास केवल दो ही रास्ते थे या तो है फुटबॉल छोड़ दे या फिर बेहद ही रिस्की सर्जरी करवा ले। लेकिन Ronaldo के लिए फुटबॉल छोड़ना लगभग नामुमकिन सच है अब जो इंसान बचपन से ही को इतरा प्रेम करता हो वह उस चीज को कैसे छोड़ सकता है। रोनाल्डो ने दूसरा ऑप्शन चुना और सर्जरी का फैसला लिया और सौभाग्य से सर्जरी सफल रहा। सर्जरी के कुछ दिनों बाद रोनाल्डो मैदान पर वापस लौट आए।

Cristiano Ronaldo hindi

रोनाल्डो के जीवन मै सब सही चल रहा था कि वही जब वह 20 साल के हुए तो उनके जीवन में मानो पहाड़ सा टूट गया हो। इनके पिता जो कि शराब काफी ज्यादा पिया करते थे उसके कारण उनकी मृत्यु हो गई यह चीज रोनाल्डो के लिए बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना थी क्योंकि वह Ronaldo के सबसे करीबी थे। रोनाल्डो बताते हैं की इसी कारण उन्होंने कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया।

रोनाल्डो के पिता की मृत्यु के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई जिसके कारण उनकी माता Maria Dolores को दूसरों के घरों में जाकर खाना बनाकर घर को चलाना पड़ा।

लेकिन Ronaldo इस सब के बाद बेहद मजबूत हो चुके थे। और सारी परेशानियों को एक परे रहे उन्होंने अपने खेल पर ध्यान दिया।

रिनाल्डो ने अपना पहला मैच पुर्तगाल के स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब मैं 17 साल की उम्र में खेला यह मैच लिस्बन क्लब और यूनाइटेड मैनेज सिस्टर के साथ खेला गया था और इसी मैच में एलेक्स फर्गुसन ने रोनाल्डो को देखा और तुरंत मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन कर लिया गया। यूनाइटेड मैनचेस्टर ने रोनाल्डो को हासिल करने के लिए 17 मिलियन डॉलर चुकाए थे जो कि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड कौन था किसी भी युवा को इससे ज्यादा या इतना मैं कभी नहीं खरीदा गया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रोनाल्डो ने अगस्त 2003 से लेकर मई 2009 तक खेला जिसमें उन्होंने 196 मैचों में 84 Goals  किए।

यहां से रोनाल्डो का करियर आसमान छूते गया और 2009 में Real Madrid ने Ronaldo को 132 Millions चुका कर अपनी टीम मैं शामिल कर लिया। Ronaldo Real Madrid का यह Contract 2009-2015 तक का था। लेकिन Real Madrid ने Ronaldo को टीम मै बनाएं रखने के लिए 1864 करोड़ चुकाए।

Ronaldo hindi

इसी Deal के साथ वह दुनिया के सबसे महंगे Footballer बन गए।

 Read Also This - Sunil Chhetri Biography in Hindi

Ronaldo की Donations in Hindi

ऐसा बिल्कुल नहीं है की रोनाल्डो अपने कमाई से केवल अपना बैंक बैलेंस बढ़ा रहे हैं। Ronaldo सामाजिक कार्यों में भी बोहोत Donation करते रहते हैं।

हालही में एक खबर सामने आई थी एक 10 साल के बच्चे surgery के लिए Ronaldo ने 51 Lakh Rupees देकर उसका इलाज करवाया।

  • Ronaldo साल में दो बार रक्तदान भी करते हैं इसी वजह से उन्होने अपने शरीर पर कही भी Tatoo नही करवाया है।
  • Ronaldo ने $165,000 Portuguese Cancer Center मैं दान किए थे और लगभग $83,000 अपने एक 10 साल के Fan की Brain Surgery के लिए दान किए।

रोनाल्डो की कमाई ( Ronaldo’s Income )

Forbes के अनुसार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 2019 में 109 मिलियन डॉलर में खरीदे गए विश्व मै Lionel Messi के बाद दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

  • Ronaldo लगभग $44 Million केवल brand endorsement से ही कमा लेते हैं जैसे कि Tag Heuer, Clear Hair Care और Nike.
  • CNBC के अनुसार रोनाल्डो ने करीब 1 Billion की Deal Sign की हुई है जब तक वह फुटबॉल से रिटायर नहीं हो जाते।
  • 4 साल के Mega Contest के Juventus रोनाल्डो को $138 Million मैं Deal Sign की थी।
Cristiano Ronaldo hindi

रोनाल्डो के शौक ( Ronaldo Hobbies )

रोनाल्डो को महंगी गाडियों, घड़ियो और जूतों का शौक है। रोनाल्डो के पास एक से एक महंगी गाडियां घड़ियां मोजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों तक हैं।

  • रोनाल्डो की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमे वह Lamborghini Aventador Drive करते कही जा रहे थे। जिसकी कीमत ही $300,000 है।
  • रोनाल्डो के पास Bentley, Porsche और Mercedes जैसी महंगी महंगी गाडियां भी मोजूद हैं।
  • March 2019 मै रोनाल्डो ने Rolls Royce को भी अपनी Collection मै शामिल किया जिसकी कीमत $360,000 है। Ronaldo रोल्स Rayce के Brand Ambassador भी हैं।
  • रोनाल्डो के हाथ मै हमे Jacob And Co. की Watch देखने को मिली है। जिसकी कीमत करीबन $160,000 है।

रोनाल्डो के La Finca के Villa की कीमत करीबन $6.2 Million है। जिसमे वह रहते हैं।

Ronaldo का New York मै भी एक घर खरीद रखा है जिसकी कीमत करीबन $18.5 Millions है।

Ronaldo के नाम से उनके शहर मै उनके Hotel भी खुले हुए है।

Ronaldo family photo
Ronaldo family photo

रोनाल्डो लव लाइफ ( Ronaldo Love Life )

Ronaldo हमेशा मिडिया के अपनी Love life को लेकर चर्चे मै रहते है।

Ronaldo का Affair पहले Irina Shayk के साथ था जो Ronaldo से पहले 4 साल तक एक्टर Bradley Cooper को Date कर चुकी हैं।

लेकिन यह रिलेशनशिप भी कारगर नहीं साबित हुआ और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

2018 मै रोनाल्डो ने अपनी Girlfriend  Georgina Rodriguez और November को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम Alana Martina. Ronaldo के कुल 4 बच्चे हैं।

Leave a Comment