Best Youtube Channel for Stock Market in India (Hindi) learn Stock Market

आजकल कुछ भी सीखना बेहद ही आसान हो चुका है। आपको कुछ भी सीखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती कि घर बैठे ही आप कोई भी हाई इनकम स्किल सीख सकते हैं और यह सब संभव है आजकल की टेक्नोलॉजी के उपयोग से जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहां हर तरह की जानकारी आपको फ्री मैं प्राप्त हो जाती है। तो आज हम इसी विषय में जानेंगे कि ऐसे कौन सी चैनल्स है यूट्यूब पर जो कि आपको स्टॉक मार्केट सिखाने में मदद कर सकते हैं। – Best Youtube Channel for Stock Market in India

अगर आप फाइनेंस कॉमर्स और बिजनेस बैकग्राउंड या फिर आपका फैमिली बैकग्राउंड स्टॉक मार्केट से नहीं है तब भी आप यह इन चैनल्स की वीडियोस देखकर स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीख पाएंगे। यदि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता है जैसे कि कुछ टर्म्स जैसे डिविडेंड, मार्केट कैप और भी कई चीज हैं। तो आपको खुदसे पढ़कर सीखने समझने में काफी परेशानी हो सकती है।

लेकिन अगर आप इन्वेस्टमेंट करने चाहते हैं तो आपको पहले सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी आवश्यक है यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हो सकता है कि आपको सोर्सेस नहीं पता हों इसलिए हम इस आर्टिकल में है आपको कुछ Best YouTube channel for stock market के बारे मैं बताएंगे हालांकि यूट्यूब पर हजारों की मात्रा में ऐसे यूट्यूब चैनल्स है जोकि स्टॉक मार्केट के जानकारी प्रदान करते हैं लेकिन हम आपके लिए उनमें से कुछ चुनिंदा और भरोसेमंद चैनेल्स के बारे मै बताएंगे।

Which youtube channel is best to learn Stock Market?

Stock Market सीखने के लिए आप नीचे दिए गई लिस्ट मै से किसी भी YouTube Channel से सीख सकते है। यह सब इंडिया के टॉप स्टॉक मार्केट Educators हैं। आपको जिसका समझाया हुआ बेस्ट लगे वही बेस्ट है।

Top YouTube channels for stock market Studies :

Pranjal Kamra

pranjal kamra youtube channel for stock market
pranjal kamra

प्रांजल कमरा 2011 से यह यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। साथ ही उनकी खुदकी वेबसाइट भी है जिसका नाम Finology है इनके यूट्यूब चैनल पर करीबन 3.39 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। यह अपने चैनल के माध्यम से इन्वेस्टमेंट की Philosophy को बड़े ही आसान से सब्दो मै समझाया करते हैं। इनके चैनल पर करीबन 130 वीडियोस डाली जा चुकी हैं जो कि केवल Stock market Investment, Mutual Fund’s और फाइनेंस के टॉपिक्स पर ही होती हैं।

हरिन की वेबसाइट नागर जी पर एजुकेशनल वीडियोस के अलावा कोर्सेज, वर्कशॉपस, एक्सेल टूल्स ,एडवाइजरी एंड रिसर्च सर्विसेज दिए जाते हैं।

CA Rachna Phadke Ranade 

CA Rachna Phadke Ranade 
CA Rachna Phadke Ranade 

इस चैनल पर 3.3M Subscribers और करीबन 656 वीडियोस है। इस चैनल को CA रचना फड़के रानाडे चलाती हैं। इस चैनल का मकसद यह है कि इंडिया में फाइनेंशियल लिटरेसी और स्टॉक मार्केट को हर एक व्यक्ति सही ढंग से समझ सके रचना फड़के रानाडे जी इस चैनल को पिछले 10 वर्षों से चला रही हैं।

इस चैनल पर स्टॉक मार्केट म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट्स के बारे में सिखाया जाता है।

Asset Yogi

asset yogi
Asset yogi

इस चैनल पर करीबन 2.86M Subscribers जुड़े हुए हैं। ऐसेट योगी यूट्यूब चैनल एक Multi Niche चैनल है जिसपर वह finances, Business and Investments के niche पर वीडियोस एक आसान तरीके से समझा कर डालते हैं। यह एक बोहोत अच्छी कहते है की –

हमें स्कूल और कॉलेज में अनेकों सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं कि हम पैसे कैसे कमाए लेकिन किसी भी स्कूल या कॉलेज में पैसे का कोई सब्जेक्ट नहीं होता। लेकिन हम पैसे के बारे में सीखते हैं जब हम हमारा पैसा खो देते हैं।

Labour Law Advisor

Labour Law Advisor
Labour Law Advisor

इनको LLA के नाम से भी जाना जाता है। इनके चैनल पर करीबन 2.32M Subscribers जुड़े हुए हैं और करीबन 600 वीडियोस अपलोड की जा चुकी हैं। यह चैनल Rishab और Mandeep चलाते हैं।

यह चैनल स्टार्ट हुए था तब इसपर ( Salary,Pf,ESI) से Related टॉपिक्स पर वीडियोस डाली जाया करते थे लेकिन अब यह पर्सनल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट स्टॉक मार्केट म्यूच्यूअल फंड्स इस तरीके की वीडियोस डाला करते हैं इस चैनल का मकसद है कि आम जनता को उनके लैंग्वेज में उन्हें जानकारी प्राप्त हो और वह जागरूक हो सके।

Convey by FinnovationZ

Convey by FinnovationZ
Convey by FinnovationZ

इस चैनल से करीबन 1.77M Subscribers जुड़े हैं और लगभग 660 वीडियोस चैनल पर अपलोड की जा चुकी हैं।

इस चैनल पर Beginner’s के लिए stock market investment, taxation, budget, case studies, IPO Analysis, technical analysis, fundamental analysis, mutual funds जैसे और टॉपिक्स पर यह Animated Video Content डालते हैं जिससे जल्दी समझ आए।

इस चैनल पर ज्यादातर हिंदी लैंग्वेज मैं वीडियोस डाली जाती हैं जो कि आसानी से समझ आ जाती है अगर आप बिल्कुल नए हैं तो आपको जरूर चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए।

Groww 

Groww एक स्टॉक मार्किट और म्यूचल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। इस चैनल का मकसद है कि इंडिया में इन्वेस्टमेंट्स को सिंपल और ट्रांसपेरेंसी के साथ दर्शाया और समझाया जाए। इस चैनल पर इन्वेस्टमेंट्स को लेकर छोटी से छोटी बातों को समझाया जाता है जो कि स्टॉक सिया म्यूच्यूअल फंड से रिलेटेड होती है।

इस चैनल पर किसी भी स्टॉक्स की जानकारी नहीं दी जाती भर के सिर्फ यह सिखाया जाता है कि आप को कैसे अपना स्टॉक्स चूस करना है किस स्टॉक्स किस तरीके से आपको रिसर्च करना है यह चैनल का यह उद्देश्य है कि आप अपनी खुद से रिसर्च करें स्टॉक्स के बारे मै। लेकिन आपको इन्वेस्टमेंट किस तरीके से करनी चाहिए और क्या क्या आपको ध्यान मै रखना होता है एक स्टॉक्स खरीदने या बेचने से पहले वह यह चैनल अपको बताता है।

Sunil Miglani

Sunil Miglani
Sunil Miglani

सुनील मिंगलानी जी स्टॉक मार्केट के बिहेवियर एस्पेक्ट्स के जाने-माने एक्सपोर्ट माने जाते हैं और उन्हें काफी अच्छा अनुभव है स्टॉक चार्ट पेटर्न को एनालाइज करने का और यही एक्सपीरियंस है लोगों के साथ कनेक्ट कर पाते हैं।

इनके चैनल पर करीबन 999k M Subscribers जुड़े हुए हैं और लगभग 600 के करीब यह इस चैनल पर विडियोज अपलोड कर चुके हैं।

Nitin Bhatia

इस चैनल पर करीबन 998k सब्सक्राइबर्स और 1200 के करीब वीडियोस अपलोड किए जा चुके हैं। नितिन भाटिया जी एक यूट्यूबर और साथ ही ब्लॉगर भी हैं जोकि अपने यूट्यूब चैनल पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग रियल स्टेट पर्सनल फाइनेंस एंड म्युचुअल फंड्स के टॉपिक्स फॉर वीडियोस बनाया करते हैं।

साथ ही मैं अपने ब्लॉक nitinbhatia.in पर भी ब्लॉक publish करते हैं। 

Sidharth Bhanushali

सिद्धार्थ भानुशाली उन व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने खुद ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट से मिलियंस में कमाई की हुई है इस वजह से आज मैं जाना गाना चेहरा है।

सिद्धार्थ भानुशाली के इस चैनल पर करीबन 707k Subscribers जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस चैनल पर केवल 90 के करीब वीडियोस अपलोड किए हुए हैं इस चैनल की खास बात यह है कि सिद्धार्थ भानुशाली इस चैनल पर अपने तजुर्बे के चलते मार्केट की छोटी छोटी चीजों को अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करते हैं अभी बड़ी आसान और सीधी भाषा में।

Neeraj Arora

नीरज अरोरा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रोफेसर हैं जिन्होंने पूजा शर्मा के साथ मिलकर इस चैनल को शुरू किया। इस चैनल पर यह taxation, auditing and strategic management जैसे टॉपिक्स को कवर करते हैं। Neeraj Arora यूट्यूब चैनल पर कारीबन 685k Subscribers जुड़े हुए हैं और लगभग 2388 वीडियोस अपलॉड की जा चुकी हैं।

इस चैनल का मकसद लोगो को एजुकेट एम्प्लॉयमेंट और वर्कशॉप मै काम प्रदान करना है।

Comparison on the basis of Popularity

Pranjal Kumar3.39M
CA Rachana Phadke Ranade3.3M
Asset Yogi2.86M
Labour law Advisor2.32M
Convey by FinnovationZ1.77M
Groww1.22M
Sunil Miglani999k
Nitin Bhatia998k
Sidharth Bhanushali707k
Neeraj Arora724k

Conclusion :

यदि आप किसी भी प्रकार की निवेश मेंट्स करना शुरू करना चाहते हैं तो यूट्यूब चैनल आपको एक Mentor प्रदान करेगा जो कि आपके इन्वेस्टमेंट के झड़ने को काफी आसान बना देगा।

अब यह आपके ऊपर है कि आपको किसका समझाया ज्यादा अच्छे से समझ आता है हम हमारी तरफ से यही कहेंगे कि आप हर किसी की कम से कम एक एक वीडियो जरूर देखें ताकि आपको पता लगे कि कौन किस तरीके से समझता है ताकि आपको आपके मुताबिक बेस्ट परसों से सीखने को मिले।

यदि आप चाहते हैं stock market के बारे में Detailed आर्टिकल लिखे तो हमे Comment द्वारा जरूर बताएं या फ़िर हमे हमारे Social Media द्वारा हमे Contact करें।

Leave a Comment