आज की तारीक मै हर दूसरा व्यक्ती यह सोचता है की उसे भी किसी की नौकरी नही करनी पड़े और खुदका का एक बिजनेस होता। लेकिन 90% व्यक्ती इस खयाल को अलग अलग कारण से पूरा ना कर बीच मै ही छोड़ देते हैं। लेकिन आज हम आपके साथ कुछ Amazing Local Business Ideas in hindi शेयर करने जा रहे है। जिससे आप कम पैसों से भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन सभी व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बना रहे हैं जोकि आर्थिक रूप से उतना सक्षम नहीं है जितने बड़े उनके सपने हैं। और जो चाहते हैं आपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना । साथ ही यह आर्टिकल उन लोगो के लिए भी है जिनको इंवेस्ट करने के लिए कोई परेशानी नहीं है लेकिन उनके पास अच्छे Business Ideas नहीं है तो फिक्र ना करें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका यह सावल कही हद्द नही रहेगा।
इज आर्टिकल मै हम एक एक करके है सभी तरीके के व्यवसाय के बारे मै बात करेंगे उसके बाद बताएंगे की उसमे अगर आपके पास कम पैसे हैं तो शुरू केसे करें। तो चलिए शुरू करते हैं। – Best Local Business Ideas In Hindi
Start-up Ideas for Students ( What Students Have to do before Start-up )
अगर आप एक Student हैं और आप चाहते हैं आप अपने कॉलेज के साथ साथ या College के बाद कुछ अपना Start-up करना चाहते हैं। तो हमारी पहली Advise अपको यही रहेगी की अपको कुछ महीने किसी कंपनी मै Job करनी चाहिए जिससे आपको अनुभव हो जाए की कैसे चीज़े काम करती हैं और पूरा System चलता है। और इससे आपको कही ज्यादा फायदा होगा Financially भी और Mentally भी।
कुछ समय बाद जब आप Company का काम करने का तरीके को और Environment समझ जाए फिर आप Job के साथ ही साथ जिस भी Field मै आपको अपना Start-up करने की इच्छा है उसमें थोड़ा थोड़ा Time Invest करते रहे।
चलिए बात करते हैं आप कौनसी ऐसी व्यवसाय हैं जिसमे आप स्टार्टअप शुरू कर सकते है।
Local Business Ideas In Hindi
1.Online Marketing ( Online Shopping Portals )
यदि आप किसी भी तरीके की वस्तु जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान या कोई महिलाओं का सामान को आनलाइन बेचना चाहते है। तो आप या तो अपनी एक Website Build कीजिए या फिर Mobile Application बनाए उसके ज़रिए आप अपना व्यापार ज्यादा लोगो तक पहुंचा पाएंगे। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिससे आप भारिर Investment से भी बच सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ Order मिलने पर ही समान लेकर सेल कर सकते ।
यदि आपको टेक्नोलॉजी से परिचित नहीं हैं तो आप इस Website से जाकर बेहद ही कम खर्च मै Developer Hire कर सकते हैं।
Contact Developer :
2.Blogging or Website
आज के समय का यह सबसे आसान और कारगर तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। ब्लॉगिंग यह वेबसाइट बनाने में आपको आवश्यक राशि भी बहुत कम चाहिए होती है यदि आप वेबसाइट का नाम लेकर ही शुरू करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं गूगल ने अपना एक प्लेटफार्म ब्लॉकर्स इसी कारण बनाया है जिसमें आप यह मैं अपनी वेबसाइट या ब्लॉक शुरू कर सकते हैं|
यदि आप ब्लॉक यूज़ करते हैं तो आपको होस्टिंग खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जैसे-जैसे आपका ब्लॉग पॉपुलर होने लगेगा आपको जरूरत पड़ेगी एक अच्छी होस्टिंग की तो अगर आप लंबे समय तक काम करने की सोच रहे हैं तो हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप एक अच्छी होस्टिंग लेकर ही अपनी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करें इससे कई अनेक फायदा है जैसे कि आप की वेबसाइट की स्पीड और साथ ही आप अपनी दूसरी वेबसाइट्स को भी उसी होस्टिंग में डालकर चला सकते हैं|
यदि आप एक या एक से ज्यादा वेबसाइट चला रहे हैं तो। यदि आप चाहते हैं की Website कैसे बनाएं पर हम अलग से Article लिखे तो हमे Comment करके जरुर बताएं। या आपको कोई भी जानकारी चाहिएं तो Contact फॉर्म के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
3.Gym ( Special Gym For Girls )
पीछले कुछ सालो मै लोगो मै Physical हैल्थ को लेकर जागरूकता आने लगीं है। अब हर कोई चाहता है की वह अपनी बॉडी को फाइट रखे इसलिए वह Gym Join करते हैं। लेकिन आज भी ज्यादातर Gym Aesi होती हैं जिसमे Male or Females साथ Gyming करते हैं। जिससे काफ़ी Females को परेशानियों भी होती है। तो अगर आपके पास Budget है तो आप यह एक व्यवसाय खोल सकते हैं।
यदि आप काम पैसों मै शुरू करना चाहते हैं तो आप या तो किसी से Partnership करके शुरू कर सकते हैं या फ़िर बैंक से लॉन के ज़रिए भी शुरू कर सकते हैं।
क्योंकि Gym एक ऐसा व्यवसाय है जो साल के 12 महिने चलता है। और इसकी डिमांड भी आने वाले समय मै बढ़ेगी कभी कम नहीं होने वाली।
4.Tiffin Services
आजकल के समय मै जयाद्तर व्यक्ती घट परिवार से बहार रहते कोई अपने काम को लेकर बहार रहता है तो Students को अपनी पढ़ाई के चलते बाहर रहने पड़ता है। ऐसे मै उनके पास समय नहीं होता की वह खुड़से अपना भोजन पका कर खा सकें इसलिए वह सोचते हैं को कही से खरीदकर ही खाना सही रहेगा। तो ऐसे मै Tiffin Service का Business बोहोत ही कारगर हैं और डिमांड भी High हैं । आप जरुर एक बार इस व्यवसाय के बारे मै सोच सकते हैं।
इसमें भी आपको भारी Investment नही चहिए शुरू मै आप एक पार्टिकुलर Area को Target करके अपना काम शुरू करें और जैसे जैसे आपका Business अच्छा चलने लगे उसे आप Expand करते जाए।
ध्यान रखें आपको Online Advertisement जरूर करना है।
5. Ice-cream Parlor
सर्दी हो या गर्मी लोग आइसक्रीम खाने का मजा जरुर लेते है| खाना खाने के बाद यदि शाम को आइसक्रीम न मिले तो लोगो को आइसक्रीम ढूढ़ने दूर तक जाना पड़ता है| ऐसे में आप एक आइसक्रीम फ्रीज़ खरीद कर अपने घर में ही एक छोटा सा आइसक्रीम पार्लर खोल सकते है जिसमे ज्यादा Investment करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी| धीरे-धीरे आप इस बिज़नेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते है|
6. Game Store
आपने देखा ही होगा की बच्चो को गेमिंग का कितना ज्यादा शौक होता है ऐसे में पेरेंट्स उन्हें फ़ोन और कंप्यूटर पर गेम नहीं खेलने देते है| जिसकी वजह से बच्चे ऐसे जगह ढूंढते है जहा पर वह गेम खेल सके तो आप अपने घर में या अपने घर के आस-पास गेमिंग स्टोर खोल सकते है जहा पर बच्चे आकर गेम खेल सकते है|
उस स्टोर के लिए आपको कुछ गेमिंग डिवाइस चाहिए होती है जो आसानी से रेंट पर आपको मिल जाती है|
7. Paper Bag
जैसा की आप सब को पता ही होगा पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर है ऐसे में धीरे-धीरे लोग पेपर बैग को अपना रहे है| थोड़े से निवेश में कुछ मशीने खरीद कर आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस घर बैठे शुरू कर सकते है|
इस बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसमें ना तो आपको ज्यादा जानकारी की आवस्यकता है और ना ही ज्यादा निवेश की|
8. Mask
Covid-19 के टाइम में सबसे अहम् और जरुरी चीज़ है मास्क| अब मास्क जब जरुरत बन गया है तो मास्क अलग-अलग प्रकार के सबके पास होने जरुरी है| ऐसे में अगर आपको अच्छे मास्क घर बैठे मिल जाये तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा|
तो आप भी घर बैठे काम निवेश में बेहतरीन मास्क बनाकर बाजार में ऑफलाइन या घर बैठे ऑनलाइन भी बेच कर पैसा कमा सकते है|
9. Grocery Shop
Grocery Shop हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है की इसके लिए आपको किसी Special talent की जरुरत नहीं है| जिस एरिया में Grocery Shops काम हो वह दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वह Competition न होने के कारण आपके Business के Successful होने के chances काफी ज्यादा बढ़ जाते है|
10. Computer Repairing
अगर आपको Computer को रिपेयर करना आता है तो यह आपके लिए एक best business साबित हो सकता है| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई government और private institutes computer और लैपटॉप रिपेयरिंग का कोर्स संचालित करते है| ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं|
Computers और Laptop के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस business को future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|
11. Pets Food Store
आजकल सभी लोग अपने घरो में पालतू जानवरो को रखते है, इसीलिए पालतू जानवरो के खाने के पदार्थो की अधिक आवश्यकता होती है| ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल सकते है, तथा अच्छी earning कर सकते है| आप एक Pets Food स्टोर अपने घर में भी खोल सकते है, इसके लिए आपको बहुत काम लागत चुकानी पड़ेगी|
यदि आप एक Pets Food Store खोलना चाहते है, तो ऐसे क्षेत्र में खोले जहा पहले से ही बहुत काम Pets Food Shop हो|
12. Translation
बहुभाषी लोग हमेशा मांग में रहते हैं, इसलिए यदि आप दो या दो से अधिक भाषाएं बोल सकते हैं, तो एक छोटा व्यवसाय शुरू करने पर विचार करें जहां आप उन कौशलों का monetize कर सकें। आप Upwork और Flexjobs जैसी वेबसाइटों पर ग्राहकों की तलाश शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं।
अनुवाद सबसे अच्छे साइड बिजनेस आइडिया में से एक है। जैसे-जैसे आप अधिक से अधिक कंपनियों के साथ सफलतापूर्वक काम करते हैं, आप अधिक अनुवादकों को नियुक्त कर सकते हैं जो आपकी प्लेट से चीजों को दूर करने के लिए अन्य भाषाओं के विशेषज्ञ हैं।
सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपने व्यवसाय का विपणन करना भी एक अच्छा विचार है क्योंकि यह आपको व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में मदद कर सकता है।
13. Greeting Cards
Greeting Cards हमेशा स्टाइल में होते हैं, इसलिए यदि आप Design के लिए अच्छी नजर रखते हैं या भौतिक वस्तुओं पर अपनी कलाकृति को प्रदर्शित करना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छे रचनात्मक व्यावसायिक विचारों में से एक है।
इससे पहले कि आप ग्राहकों की तलाश शुरू कर सकें, आपको जाने के लिए कुछ मुट्ठी भर डिज़ाइन तैयार करने होंगे। Photoshop और Canva जैसे उपकरण कस्टम कार्ड डिजाइन बनाना आसान बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, आपको ग्रीटिंग कार्ड (स्याही, कागज, आदि) बनाने के लिए आवश्यक आपूर्ति पर स्टॉक करना होगा।
यहां एक प्रो टिप दी गई है: यदि आप लागत कम रखना चाहते हैं, तो अपनी आपूर्ति थोक खरीदें। एक बार जब आपके पास इन्वेंट्री सॉर्ट हो जाए, तो Facebook, Etsy और अन्य समान प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करके राजस्व उत्पन्न करना शुरू करें।
आगे भी पढ़ें :
How to Travel World for free in Hindi ( बिना पैसे के दुनिया कैसे घूमे )