Ajeem Prem Ji Biography in Hindi

Ajeem Prem ji कोन है ?

Ajeem Prem जी एक Indian Business Tycoon, Investor, Philanthropist, और Wipro Limited Company के Chairman. भारत के 2 और विश्व के 72 वे सबसे धनी व्यक्ति।  भारत के Bill Gates कहे जाने वाले व्यक्ती है अजीम प्रेम जी। इनका पुरा नाम Azim Hashim Premji है।

Failure is the building process

ajeem premji

प्रारंभिक जीवन :

Ajeem Prem जी का जन्म 24 July 1945 मै Bombay के एक गुजराती  Nizari Ismaili Shia  Muslim परिवार मै हुआ। इनके पिता जी Mohamed Hashim Premji ने Western Indian Vegetable Product Ltd की स्थापना की थी जो आज WIPRO के नाम से जानी जाती है। जोकि उस समय सब्जियों और Oil products बनाया करती थी। इनके पिता जी को Burma का Rice King भी कहा जाता था।

भारत और Pakistan के बटवारे के समय Mohammad Ali Jinnah ने Ajeem Premji के पिता जी Mohamed Hashim Premji को पकिस्तान मै रहने का invitation दिया लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा पकिस्तान तो भारत से ही निकला है। और मै भारत मै ही जन्मा हु तो मैं अपने देश छोड़ पकिस्तान क्यों आऊंगा।

इनकी माता जी भी Doctor हुआ करती थी। वह भी वह शुरू से ही Cancer Patients और जीतने भी गरीब लोग होते है जो इलाज नहीं करवा सकते उनके लिए फ्री मै इलाज करती थी उन्होंने कई Foundations भी खिली हुई है। और यही से Azeem Premji को दान करने की आदत है। आज WIPRO अपनी Profit का बड़ा हिस्सा दान कर देती है।

एक बार Ajeem Prem ji से पूछा गया की आपकी Inspiration कौन है। तो उन्होने बताया कि मेरी inspirations तो बहुत सारे लोग है लेकिन जिसे मै सबसे ज्यादा Admire करता हू वो है मेरी मां।

I strongly believe that those of us, who are privileged to have wealth, should contribute significantly to try and create a better world for the millions who are far less privileged

ajeeb premji

शिक्षा :

 उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने Saint Mary School से की उसके बाद Engineering की पढ़ाई करने America Stanford University चले गए। वहा से उन्होंने Electrical Engineering की। उनकी Engineering की Degree के दौरान ही उनके पिता Mohammed Hashim Premji का देहांत हो गया जिसके कारण उन्हें अपने Engineering बीच मै ही छोड़ कर वापस आना पड़ा Business को manage करने के लिए।

Career :

1966 मै पिता जी के दिहांत होने के बाद इन्होंने Business मै पहली बार कदम रखा। शुरुआत मै तो वह Company Oil, Rice , hydrogenated Oil बनाती थी। लेकिन Azeem Prem जी के Business मै आने के बाद इन्होने Business को expand कर दिया। Bakery Fats, Ethic Ingredient , Toiletries, Hair Care Soups , Baby Toiletries, Lighting Products , Hydrolic Cylinders जेसी कई सारी चीज़े बनाना शूरू कर दिया ।

Success is achieved twice. Once in the mind and the second time in the real world.

ajeempremji

भारतीए सरकार ने जब IBM को भारत से निकाल दिया गया। उस समय भारत की खुदकी कोई इतनी बड़ी Companies नही हुआ करती थी। तो वही से WIPRO के लिए उस समय सबसे अच्छा मौका मिला IT Industry मै कदम रखने के लिए। Azeem Prem ji ने इस मौके का फायदा उठाया और  America की एक Company के साथ मिलकर Mini Computers बनाने शुरू किया। उसके सफ़ल होने के बाद से ही WIPRO Softwares भी बनाने लगे । उस समय Bharat मै WIPRO सबसे पहले Company थी जोकि IT Sector मै काम कर रही थी और एक Bharitye की Company हो। आज WIPRO विश्व के 67 Countries मै Established हैं।

1990 मै WIPRO का बोहोत नाम हो चुका था अपने Peak पर थी। Azeem Premji ने सोचा अब बोहोत काम कर लिया है बोहोत पैसा कमा लिया है। अब मुझे Philanthropy की तरफ काम करना चाहिए । इसलिए उन्होने 2001 मै एक Non Profit Organization  की स्थापना की । जिसमें उन्होने भारत के Education System को हमेशा से Focus मै रखा है। क्युकी इनका मानना है भारत आज बाकी देशों से पीछे सिर्फ भारत के education system की वजह से है।

उन्होंने एक Interview मै कहा था की Education System को Reform करने की जरूरत है। भारत मै सबसे बड़ी दिक्कत है यहां की Education उतना अच्छा नही है। Private Schools अच्छा कर रहे है लेकिन Private Schools आपको Urban Areas मै मिलेंगे। और उनकी Fees भीं बहुत ज्यादा होती है जो हर परिवार नही afford कर सकता।

और वैसे भी देश की 70% Population तो गांव मै रहती है और गांव के  Government Schools की कितनी ज्यादा हालत खराब हैं । इसलिए हम चाहते है देश के लिए Education System मै काम करना । और उन्होंने देश के लिए बोहोत काम किया भी है उनकी Foundation आज लाखो बच्चो को फ्री मै शिक्षा प्रदान करती है।

The responsibility of philanthropy rests with us. The wealthier we are, the more powerful we get. We cannot put the entire onus on the government.

azim prem ji

इन्होंने 2009 मै  $ 21 Billion  इन्होंने भारत की Education System मै सुधार करने के लिए अपनी Non Profit Organization मै Invest किए। इनकी Organisation आज Karnataka, Uttrakhand, Rajasthan, Chhattisgarh, Bihar, Madhya Pradesh जेसे राज्यो मै है और भी राज्यो की State Government के साथ जुड़े हुए है।

Azeem Premji Giving A pledge में भी काफी Donate करते हैं जोकि Warren Buffett और Bill Gates की Foundation हैं। Bill Gates भीं Azeem Premji की बोहोत तारीफ करते है।

Ajeem Prem Ji  Success Mantra :

  1. सबसे पहली चीज अजीम प्रेमजी बोलते है की आपको success को Appreciate करना आना चाहीए । अगर कोई दूसरा व्यक्ती Success हो रहा है तो उसे Appriciate कीजिए।
  2. दूसरी सबसे बड़ी चीज है तुम्हे Ideas Develop करने आने Chahiye और दूसरो के Ideas भी Appriciate करने चहिए। हो सकता है आपके Ideas और उसके Ideas Diffrent हो। लेकिन आप उसको भी Consider कीजिए।
  3. सबसे Important चीज़ है सही लोगों को Hire करना अगर अप किसी Organisation को successful बनाना चाहते है तो। क्योंकि एक इंसान से Company नही बनती
  4. अगर आप किसी इंसान से सहमत नहीं है तो उसे सामने से बात करें।केयूकी ज्यादातर लोग अगर किसी इंसान से सहमत नहीं है तो उसे Ignore करना सही समझते है इससे हमेशा रिश्ते खराब होते हैं। वही आपको लगता है सामने वाला गलत है तो उसे सामने से बात कीजिए किसी एक point पर हमेशा ऐसा होगा दोनो agree करोगे और बस वही से शुरुआत होती है Partnerships.

People have to take control of their own lives. Education is key because it also raises other social indicators like healthcare

ajeeb premji

Awards and Recognition :

  1. इनको 2005 मै भारत मै इन्हें Padma Bhushan से सम्मना गया इनके Trade & Commerce मै काम के लिए ।
  2. 2011 मै इन्हे Padma Vibhushan ( Second Highest Civilian Award )  से सम्मान दिया गया ।
  3. इनको काफी सारी Universities ने Honoured किया गया है। इनके नाम पर कई Universities हैं।

आज़ भी Ajeem Prem Ji अपना ज्यादा वक्त Philanthropy मै देते है। वह चाहते है देश के Education System को सुधारना। और इसमें कई State Governments भी उनके साथ काम करती है।

Leave a Comment